हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व MLA बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, हालत गंभीर

Last Updated:
MLA Bambar Thakur injured in firing : हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर शुक्रवार को उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. गोलीबारी में बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हो गया….और पढ़ें

हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व MLA बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की 12 राउंड फायरिंग
हाइलाइट्स
- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 12 राउंड फायरिंग, हालत गंभीर.
- गोलीबारी में बंबर ठाकुर और पीएसओ घायल, IGMC शिमला में भर्ती.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की.
बिलासपुर. हिमाचल के बिलासपुर में रंगों के महापर्व के अवसर पर खूनी की होली खेली गई. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने 12 राउंड गोलिया चलाईं. गोलीबारी में बंबर ठाकुर को एक और पीएसओ को 3 गोलियां लगीं हैं. पूर्व विधयाक को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमाने की घटना की पुष्टि की है. गोलीबारी की घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोपहर के वक्त बंबर ठाकुर पत्नी को चंद्र सेक्टर में मिले सरकारी आवास में समर्थकों के साथ होली खेल रहे थे. बंबर ठाकुर को IGMC शिमला में तो पीएसओ को बिलासपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मीडिया के सामने अपनी जान को खतरा बताया था. करीब सात माह पूर्व भी बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए छानबीन की शुरू कर दी है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. 4 आरोपी हमले के लिए आए थे. पूरे शहर में नाकाबंदी करके पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
बंबर के बेटे ईशान सिंह ने फेसबुक पर गोलीबारी की घटना की पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता को गोली मार दी गई है. बिलासपुर SP संदीप धवल ने बताया कि बंबर ठाकुर की जांघ में एक गोली लगी है. वहीं उनके पीएसओ के पांव, पीठ और जांघ में लगी है. पीएसओ को तीन गोलियां लगी हैं. एसपी ने आरोपियों की जल्द पहचान करने और गिरफ्तार करने का दावा किया.
बंबर ठाकुर पर पिछले साल 23 फरवरी 2024 को हमले हुआ था. हमले में उनका एक दांत टूट गया था. 11 बदमाशों ने रेल लाइन निर्माण कंपनी के ऑफिस के के बाहर हमला किया था. हमले के मुख्य आरोपी पर बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर 20 जून 2024 को हमला हुआ था. इस मामले में बंबर के बेटे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था.
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने बंबर ठाकुर से बात की है. उनसे मैंने एम्स के लिए अनुरोध किया था लेकिन वो आईजीएमसी इलाज कराना चाहते हैं. जिन लोगों ने वारदात की है, मैंने निर्देश दिए हैं कि नाकेबंदी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.’
Bilaspur,Himachal Pradesh
March 14, 2025, 18:21 IST
