इस मंदिर पर हर 12 साल में गिरती है बिजली, शिवलिंग को कर देती है चकनाचूर!

Last Updated:
Mysterious Temple: बिजली महादेव मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है. इस मंदिर से जुड़ी कई रोचक कहानियां और मान्यताएं हैं जो इसे और भी रहस्यमयी बनाती हैं. बिजली म…और पढ़ें

भगवान शिव का अद्भुत मंदिर
हाइलाइट्स
- बिजली महादेव मंदिर पर हर 12 साल में बिजली गिरती है.
- बिजली गिरने से शिवलिंग टूट जाता है जिसे मक्खन से जोड़ा जाता है.
- मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में समुद्र तल से 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
Bijli Mahadev Mandir: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित बिजली महादेव मंदिर एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए आश्चर्य और आस्था का विषय रही है. बिजली महादेव मंदिर अपनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता के कारण भी अन्य सभी मंदिरों से अलग है. यह समुद्र तल से 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस मंदिर से जुड़ी कई रोचक कहानियां और मान्यताएं हैं जो इसे और भी रहस्यमयी बनाती है.
मंदिर का इतिहास और पारंपरिक कहानी
मान्यता है कि कुल्लू घाटी में एक विशालकाय दैत्य कुलांत रहा करता था. भगवान शिव ने इस दैत्य का वध किया था और उसके शरीर को पहाड़ में बदल दिया था. इसी पहाड़ पर बिजली महादेव का मंदिर स्थित है. भगवान शिव ने इंद्र देव को आदेश दिया था कि वह हर बारह साल में इस दैत्य की देह पर आकाशीय बिजली गिराएं. तभी से हर 12 साल में यहां आकाशीय बिजली गिरती है.
ये भी पढ़ें: Mysterious Temple: मां भवानी का अनोखा मंदिर, घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलती है ज्योत!
मंदिर की विशेषताएं
शिवलिंग: मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर ही बिजली गिरती है. बिजली गिरने के बाद शिवलिंग टूट जाता है जिसे फिर से मक्खन से जोड़ा जाता है.
स्थान: मंदिर समुद्र तल से लगभग 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और खाहल घाटी के शीर्ष पर बसा हुआ है.
आस्था का केंद्र: यह मंदिर आज भी देश-विदेश से आने वाले लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.
विज्ञान क्या कहता है?
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस स्थान पर बिजली गिरने का कारण भौगोलिक स्थिति हो सकता है. इस स्थान पर हवा की गति और आर्द्रता का स्तर अधिक होता है जिसके कारण यहां बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है.
