किस रंग का होना चाहिए स्टडी टेबल? बच्चे का पढ़ने में लगेगा मन, जान लें वास्तु

Last Updated:
वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्टडी टेबल का सही रंग बच्चे की एकाग्रता और सफलता को प्रभावित करता है. सफेद, हरा, पीला, नीला और भूरा रंग लाभदायक हैं, जबकि काला, गहरा लाल और भड़कीले रंगों से बचना चाहिए.

स्टडी टेबल का रंग बच्चों के दिमाग पर असर डालता है.
हाइलाइट्स
- सफेद, हरा, पीला, नीला और भूरा रंग स्टडी टेबल के लिए अच्छे हैं.
- काला, गहरा लाल और भड़कीले रंगों से बचना चाहिए.
- स्टडी टेबल उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर चीज का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर बात पढ़ाई की हो, तो स्टडी टेबल का रंग भी बच्चे के फोकस और सफलता को प्रभावित कर सकता है. सही रंग का चुनाव न केवल पढ़ाई में रुचि बढ़ाता है, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है. आइए जानते हैं इसपर ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव दीक्षित से…
स्टडी टेबल के लिए सही रंग
अगर आप बच्चे के लिए स्टडी टेबल लेना चाहते हैं तो सफेद रंग बेस्ट ऑप्शन है. सफेद रंग को शांति, एकाग्रता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. यह बच्चे के मन को शांत रखता है और ध्यान भटकने से रोकता है. हरा रंग बुद्धिमत्ता और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है. यह रचनात्मकता को प्रेरित करता है और आंखों के लिए भी आरामदायक होता है. पीला रंग ज्ञान, ऊर्जा और एकाग्रता को बढ़ाता है. यह आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है और बच्चे को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है. नीला रंग मानसिक शांति और स्थिरता देता है. यह तनाव कम करता है और बच्चे को पढ़ाई में गहराई से ध्यान लगाने में मदद करता है. भूरे रंग का स्टडी टेबल स्थिरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है. यह बच्चों को मेहनती और अनुशासित बनने में मदद करता है.
इन रंगों से बचें
काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है और बच्चे को उदासीन बना सकता है. वहीं गाढ़ा लाल रंग गुस्से और चिड़चिड़ेपन को बढ़ावा दे सकता है, जिससे पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है. अत्यधिक चमकीले रंग जैसे चटक नारंगी या गुलाबी ध्यान भटकाने का काम कर सकते हैं.
अन्य वास्तु टिप्स
स्टडी टेबल को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. टेबल पर अनावश्यक चीजें न रखें, यह एकाग्रता को भंग कर सकता है. टेबल पर स्टडी लैंप रखें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. सही रंग का स्टडी टेबल न केवल बच्चे के पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाएगा, बल्कि उनकी मानसिक स्थिरता और सफलता के लिए भी लाभदायक होगा.
March 14, 2025, 17:31 IST
