Info Tech

Poco का सस्ता 5G फोन Poco X6 Neo 5G मात्र Rs 10,999 में खरीदने का मौका!

गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्मार्टफोन ब्रांड अपने स्मार्टफोन्स पर भारी छूट उपलब्ध करवा रही हैं। तो अगर आप भी कोई सस्ता 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कई ब्रांड्स की ओर से कुछ धांसू डील्स दिए जा रहे हैं। ऐसा ही एक ब्रांड है पोको। Poco की ओर से कई ऐसे फोन मार्केट में पेश किए गए हैं 5G कनेक्टिविटी के साथ आकर्षक फीचर्स देते हैं। इनमें से एक फोन Poco X6 Neo 5G भी है जिसे खरीदने का अब सबसे बढ़िया टाइम है। 

Poco X6 Neo 5G के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस वक्त भारी छूट मिल रही है। फोन को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक ऑफर का इस्तेमाल कर ज्यादा बचत भी की जा सकती है। Poco X6 Neo 5G पर मिलने वाले इस बेस्ट ऑफर के सभी डिटेल्स नीचे बताने जा रहे हैं। 

Poco X6 Neo 5G Discount Offer
Amazon की ओर से वर्तमान में स्मार्टफोन्स की धांसू सेल चल रही है। Poco X6 Neo 5G को केवल Rs 10,999 में खरीदने का अवसर है। फोन को यूं तो 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे साइट पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन अगर आप SBI Credit Card के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये रह जाती है। 

Poco X6 Neo 5G Specifications
Poco X6 Neo 5G में 6.67 इंच AMOLED डिस्‍प्‍ले है। इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। डिस्प्ले को गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 से प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो X6 Neo 5G के रियर में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और आईआर ब्‍लास्‍टर शामिल है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers