होली के रंग से भागते हैं दूर, होने लगती है जलन, ट्राई करें ये नेचुरल तरीके

Last Updated:
Tips to protect skin from holi colors: अगर आप अभी होली खेलने नहीं गए या आपको रंग लगाना अच्छा नहीं लगता है तो स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों को त्वचा और पूरे शरीर पर अप्लाई कर सकते हैं. होली …और पढ़ें

होली पर स्किन को सेफ करने के लिए नारियल तेल लगाएं.
हाइलाइट्स
- नारियल तेल से होली के रंग आसानी से हटाएं.
- एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है.
- गुलाब जल त्वचा को ताजगी और सुरक्षा देता है.
How to remove holi color from skin: होली रंगों का त्योहार है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और अबीर से सराबोर करते हैं. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि चेहरे और त्वचा पर रंग जम जाता है, जो त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है. ऐसे में सवाल है कि होली से पहले चेहरे पर ऐसा क्या लगाया जाए, जिससे रंग त्वचा पर जम न पाए और आसानी से उतर जाए.
नारियल तेल: नारियल तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा पर रंगों के जमने से रोकने का काम करता है. होली खेलने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर नारियल तेल लगा लेते हैं, तो यह रंगों को त्वचा पर जमने नहीं देता है.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक रक्षक है. यह त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे रंगों के त्वचा पर चिपकने की संभावना कम हो जाती है. होली से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से रंग आसानी से उतारने में मदद मिलती है और त्वचा भी सुरक्षित रहती है.
फाउंडेशन और कंसीलर: होली खेलने से पहले चेहरे पर फाउंडेशन या कंसीलर लगाकर भी आप रंग को त्वचा पर जमने से रोक सकते हैं. इसके अलावा, यह चेहरे पर एक सुरक्षा परत का काम करता है, जिससे रंग आसानी से हटाए जा सकते हैं.
गुलाब जल: गुलाब जल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक टोनर का काम करता है. यह त्वचा को शांति और ठंडक देता है, साथ ही रंगों के चेहरे पर चिपकने को कम करता है. होली खेलने से पहले गुलाब जल लगाकर आप अपनी त्वचा को ताजगी और सुरक्षा दे सकते हैं.
ग्लिसरीन: त्वचा पर रंगों के जमने से रोकने के लिए आप ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे ड्राई होने से बचाता है. इसे चेहरे पर लगाने से होली के रंगों से त्वचा को सुरक्षा मिलती है और रंग आसानी से साफ हो जाते हैं. सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए ग्लिसरीन बहुत फायदेमंद होती है.
पेट्रोलियम जेली: त्वचा पर रंगों के जमने से रोकने के लिए चेहरे और त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं. इससे त्वचा पर लगा रंग आसानी से हट जाता है. इसके अलावा, यह त्वचा को ड्राई होने से बचाती है.
March 14, 2025, 12:54 IST
