Trending

गुमनाम था यह झरना, फिर Instagram पर हुआ ऐसा वायरल, पर्यटकों का लग रहा तांता!

Last Updated:

Gumla Waterfall: गुमला जिले का सोनो वाटर फॉल, जिसे डकठा के नाम से भी जाना जाता है, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. घने जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित यह जलप्रपात सालभर ठंडक बनाए रखता है. प्राकृतिक सौंदर्य से …और पढ़ें

X

गुमला
title=गुमला का ये फॉल है अनोखा , कड़ाके की गर्मी में भी होती है ठंडक का अहसास 
/>

गुमला का ये फॉल है अनोखा , कड़ाके की गर्मी में भी होती है ठंडक का अहसास 

हाइलाइट्स

  • गुमला का सोनो वाटर फॉल गर्मी में भी ठंडक देता है.
  • इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद फॉल की लोकप्रियता बढ़ी.
  • फॉल तक पहुंचने के लिए निजी वाहन से आना सुविधाजनक है.

गुमला. झारखंड प्रदेश चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधों, जंगल, पहाड़ और नदियों से घिरा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इन्हीं जिलों में से एक है गुमला जिला, जो प्राकृतिक सुंदरता और हसीन वादियों के बीच बसा है. यहां कई पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहर और डैम मौजूद हैं, जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं.

इन्हीं प्रमुख स्थलों में से एक है गुमला जिले के पालकोट प्रखंड स्थित सोनो वाटर फॉल, जिसे स्थानीय लोग डकठा के नाम से जानते हैं. यह घने जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित है. जिला मुख्यालय से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित यह फॉल गुमला के हिडन प्लेस में से एक था, जिसे पहले केवल स्थानीय लोग ही जानते थे. लेकिन इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है और दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं.

गर्मी में भी ठंड का अहसास
सोनो वाटर फॉल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चारों ओर जंगल और पहाड़ों से घिरे होने के कारण यहां सालभर ठंडक बनी रहती है. पहाड़ों के बीच से गिरती पानी की कलकल बहती धारा यहां आने वाले लोगों को सुकून का एहसास कराती है. प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

स्थानीय लोगों की राय
स्थानीय निवासी मड़वारी खड़िया ने बताया कि यह फॉल गुमला के हिडन प्लेस में से एक है, जिसे बहुत कम लोग जानते थे. पहले यहां केवल स्थानीय लोग पिकनिक मनाने आते थे. लेकिन इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब दूर-दूर से लोग घूमने आ रहे हैं.

यह फॉल चिरोडीह पंचायत के तेतरचौरा गांव में स्थित है, जिसे स्थानीय लोग डकठा कहते हैं. लेकिन अब इसे सोनो वाटर फॉल के नाम से जाना जाने लगा है. यहां का शांत वातावरण, बहती नदी की धारा और चारों ओर फैली हरियाली इसे बेहद आकर्षक बनाती है. बारिश के मौसम में इसका नजारा और भी मनमोहक हो जाता है.

इस तरह पहुंचें सोनो वाटर फॉल
सोनो वाटर फॉल / डकठा जाने के लिए कई रास्ते हैं, लेकिन गुमला शहर से जशपुर रोड होते हुए जाना ज्यादा आसान है.

  1. सबसे पहले जशपुर रोड पकड़कर सिलम होते हुए जोड़ाजाम पहुंचें.
  2. वहां से बाएं मुड़कर चिरोडीह रोड पकड़ें और चिरोडीह गांव तक जाएं.
  3. गांव के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर से बाएं मुड़कर लगभग 1 किमी आगे बढ़ने पर सोनो वाटर फॉल पहुंच जाएंगे.

यहां आने-जाने के लिए पर्याप्त परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए निजी वाहन से आना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा.

homejharkhand

गुमनाम था यह झरना, फिर Instagram पर हुआ ऐसा वायरल, पर्यटकों का लग रहा तांता!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन