Trending

सोने-चांदी पर भी गुलाल की खुमारी! गोल्ड 88 तो चांदी 1 लाख पार, जानें ताजा भाव

Last Updated:

Gold Silver Rate Today 14 March: देशभर में आज रंगो के त्यौहार होली की खुमारी चढ़ी है. इसी बीच (14 मार्च) को सोने-चांदी ने यू-टर्न लिया है. अब अगर आप भी सोने की खरीदी का मन बना रहे हैं तो फटाफट Local18 की इस रिप…और पढ़ें

सोने-चांदी पर भी गुलाल की खुमारी! गोल्ड 88 तो चांदी 1 लाख पार, जानें ताजा भाव

होली के दिन जानिए सोने का भाव.

हाइलाइट्स

  • सोना 88,060 रु/10 ग्राम, चांदी 1,00,520 रु/किलो
  • होली के बाद सोने के दाम में और तेजी संभव
  • सोना खरीदते समय हॉलमार्क जरूर जांचें

Gold-Silver Price 14 March: भारत में आज रंगो के त्यौहार होली की धूम है. इस बीच जहां देशभर में चारो तरफ गुलाल और रंग की खुमारी छाई है तो दूसरी तरफ शेयर बाजार से लेकर सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 30 सालों की सबसे बुरी गिरावट से गुजर रहे हैं, जिसका सीधा असर गोल्ड मार्केट में भी दिख रहा है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार (14 मार्च) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 80,772 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 79,688 रुपए

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 88,060 Rs/10gm
बीते दिन: 86,910 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 100,520 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 99,420 रुपए प्रति किलो

एक्सपर्ट के अनुसार होली के बाद बढ़ेगा भाव

अब बात करें तो शेयर मार्केट की गिरावट के बीच एक्सपर्ट की माने तो होली के बाद सोने के दाम में और तेजी आएगी. वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3500 रुपए तक बढ़े है. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ, जहां देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 88,130 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 86,980 Rs/10gm

– भारत में चांदी का भाव
आज: 100,600 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 99,490 रुपए/किलो

होली के बाद चढ़ेगा भारतीय बाजार

होली के इस त्यौहार के बीच पिछले 5 महीने में शेयर बाजार रिकॉर्ड गिरावट से गुजर रहा है. जहां बाजार से बड़ी संख्या में फॉरेन इंवेस्टर भारत छोड़ रहे हैं. इस बीच सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक रेड जोन में है. इसके अलावा इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. अब अगर आप भी गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना 95 हजार पार कर सकता है.

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

देखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

नोट– हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.

homemadhya-pradesh

सोने-चांदी पर भी गुलाल की खुमारी! गोल्ड 88 तो चांदी 1 लाख पार, जानें ताजा भाव

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन