वाराणसी में डेंगू-मलेरिया पर आसमान से वार… नगर निगम ने शुरू किया ये अभियान

Last Updated:
Varanasi News: मार्च के महीने में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. इससे बचाव के लिए नगर निगम ने 2 बड़े ड्रोन से छिड़काव शुरू कर दिया है. इससे कम समय में बड़े क्षेत्रों में प्रभावी छिड़काव किया जा सकेगा. इसके अ…और पढ़ें

आसमान से डेंगू-मलेरिया पर वार
हाइलाइट्स
- वाराणसी में ड्रोन से एंटी लार्वा छिड़काव शुरू.
- डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए हाईटेक अभियान.
- आईआईटी बीएचयू के इंजीनियरों ने ड्रोन तैयार किया.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब हाईटेक तरीके से डेंगू मलेरिया पर वार होगा. वाराणसी नगर निगम ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. अब जमीन से नहीं बल्कि आसमान से डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. वाराणसी के शास्त्री घाट से इस महाअभियान का आगाज हो गया है. खास ड्रोन के जरिए नगर निगम अब आसमान से मच्छरों पर वार कर रहा है.
इस ड्रोन को आईआईटी बीएचयू के इंजीनियरों ने स्टार्टअप के तहत तैयार किया है. इंजीनियर हेमंत सिंह और अमित सिंह ने इसे बनाया है. इस ड्रोन में 10 लीटर केमिकल भरने की क्षमता है. इसके अलावा 24 घंटे में 30 एकड़ के क्षेत्रफल में इससे एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा सकेगा.
2 ड्रोन से शुरू हुआ काम
वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि फिलहाल 2 ड्रोन के जरिए वरुणा नदी क्षेत्र में इससे छिड़काव किया गया है. शुरुआती दौर में वरुणा को इसलिए चुना गया है कि इसके आस पास के क्षेत्र में सबसे ज्याफा डेंगू-मलेरिया के मामले सामने आते हैं.
डेंगू-मलेरिया पर वार
इस ड्रोन के जरिए उन जगहों पर आसानी से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा सकता है. जहां कभी भी दवाओं का छिड़काव संभव नहीं होता. जिसके कारण लार्वा पनपते हैं और बदलते मौसम में लोग डेंगू-मलेरिया जैसी बीमरियों से पीड़ित होते हैं.
सभी वार्डो में होगा छिड़काव
वरुणा क्षेत्र के बाद नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में भी ड्रोन के जरिए एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव होगा.जरूरत होगी तो बाद में ड्रोन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.बता दें कि यूपी में सिर्फ वाराणसी पहला ऐसा नगर निगम है जहां एंटी लार्वा का छिड़काव ड्रोन से कराया जा रहा है.
Varanasi,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 08:18 IST
