Info Tech

Latest OTT Release This Week: 'हिसाब बराबर', 'स्वीट ड्रीम्ज', 'दि नाइट एजेंट' जैसी फिल्में इस हफ्ते देखें यहां!

जनवरी का यह आखिरी वीकेंड है। साथ ही गणतंत्र दिवस का मौका भी है। ऐसे में आप भी खोज रहे होंगे कि ओटीटी पर कोई बढ़िया सी सीरीज या फिल्म देखने को मिल जाए तो मजा आए। तो चलिए हम आपका काम आसान कर देते हैं। Amazon Prime Video से लेकर Disney Hotstar तक ने इस हफ्ते कई मनोरंजक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की हैं। इनमें हिसाब बराबर, सिवारापल्ली, स्वीट ड्रीम्ज जैसी फिल्में शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं इन्हें किस OTT प्लेटफॉर्म पर कब से देखा जा सकता है। 

Sivarapalli 
यह फिल्म ‘पंचायत‘ की तेलुगु रीमेक है। कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के बारे में है जो अपनी इच्छा के विपरीत तेलंगाना के सुदूर गांव शिवरापल्ली में पंचायत सचिव का पद संभाल लेता है। फिल्म काफी हल्की पृष्ठभूमि पर रची गई है जो ग्रामीण भारत की सैर करवाती है। दर्शकों को फिल्म में पता चलता है कि असल में पंचायत कैसी होती हैं। फिल्म को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। यह 24 जनवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। 

Sweet Dreams
स्वीट ड्रीम्स को Disney+ Hotstar ने रिलीज किया है। इसमें मिथिला पालकर और अमोल पाराशर जैसे सितारे हैं। यह एक लव स्टोरी है। मिथिला पालकर और अमोल पाराशर ने दिया और केनी का रोल प्ले किया है। दरअसल दोनों को सपने में अपने लव पार्टनर नजर आते हैं। दोनों को ही वैसा ही पार्टनर चाहिए जो उन्होंने सपने में देखा था। दोनों ही अपने अपने पार्टनर की खोज में निकल पड़ते हैं। इस खोज में उनके साथ कुछ अजब घटनाएं होती हैं लेकिन दोनों ने हार नहीं मानने की ठानी है। फिल्म को 24 जनवरी से Disney+Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। 

Hisaab Barabar
हिसाब बराबर एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जिसमें R Madhavan लीड रोल में हैं। उन्होंने राधे मोहन का किरदार निभाया है जो एक ईमानदार टिकट इंस्पेक्टर है। एक दिन उसे पता चलता है कि उसके बैंक खाते में कुछ छोटी सी गड़बड़ी है। उसकी जिज्ञासा उसे बैंकर मिकी मेहता (नील नितिन मुकेश) से जुड़े वित्तीय भ्रष्टाचार के जाल में ले जाकर छोड़ देती है। फिल्म में ह्यूमर के साथ-साथ टर्न और ट्विस्ट की भी भरमार है। इसे Zee5 पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। 

The Night Agent (Season 2) 
गैब्रियल बासो पीटर सदरलैंड के रूप में वापस लौटे हैं, जिन्हें अब सीआईए में एक जासूस को उजागर करने का काम सौंपा गया है। लुसियान बुकानन अपने स्वयं के एजेंडे वाली एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के रोल में है जो पीटर के साथ इस मिशन में शामिल है। पीटर इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर में नए खतरों का सामना करता है। ट्विस्ट, तनाव से भरी यह सीरीज आपको अंत तक बांधे रखती है। इसे Netflix ने रिलीज किया है। 23 जनवरी से यह लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers