Redmi Turbo 4 Pro सबसे बड़ी बैटरी और Snapdragon 8s Elite के साथ देगा अप्रैल में दस्तक!

Redmi Turbo 4 Pro Specifications
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने साफ किया है कि स्नैपड्रैगन 8s एलीट (SM8635) प्रोसेसर वाला एक नया स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, डिवाइस का नाम साफ तौर पर नहीं बताया, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स और वीबो पोस्ट के कमेंट सेक्शन के आधार पर यह साफ है कि Redmi Turbo 4 Pro हो सकता है। खुलासा हुआ है कि इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.83 इंच की फ्लैट LTPS डिस्प्ले मिलेगी। आई प्रोटेक्शन के लिए अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग और राउंड-कॉर्नर वाले डिजाइन के साथ स्लिम बेजेल होंगे। इसके अलावा यह सुझाव है कि इस फोन में अपनी कैटेगरी के स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी और बेस्ट बिल्ड क्वालिटी होगी।
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Turbo 4 Pro की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। इसमें चारों ओर अल्ट्रा थिन बेजेल्स होंगे। इसमें सिक्योरिटी के लिए शॉर्ट फोकस इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होगा। Turbo 4 Pro में 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। जबकि Redmi Turbo 4 में 6,550mAh की बैटरी है और इसका वजन लगभग 204 ग्राम है। बड़ी बैटरी के साथ Turbo 4 Pro का वजन 210 ग्राम से ज्यादा हो सकता है। Turbo 4 Pro में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक दिए जाने की अफवाह है, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाएगा। फोन में IP68/69 रेटिंग मिलेगी, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
आपको बता दें कि Poco इस महीने के आखिर में ग्लोबल स्तर पर Poco F7 Pro और F7 Ultra को पेश कर सकता है। इन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किए गए Redmi K80 और K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। इनमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट होंगे। Poco F7 की बात करें तो इसे अप्रैल या मई में Redmi Turbo 4 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
