सीमा हैदर इस बार नहीं मना पाएंगी होली, फिर भी हैं बहुत खुश, वजह है बड़ी खास

Last Updated:
seema haider latest news: सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ इस खास मौके को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं. डॉक्टरों की सलाह के चलते वह इस बार….

Hसीमा हैदर इस बार नहीं मना पाएंगी होली, लेकिन फिर है बहुत खुश, जानिए इसके पीछे क
नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले कुछ वर्षों से बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाती रही हैं. इस बार वह होली नहीं मना पाएंगी. इसकी वजह बेहद खास और खुशी देने वाली है. जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. उनके घर नए मेहमान के आने और किलकारी गूंजने का इंतजार है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर कब किलकारी गूंजेगी.
इस वजह से होली नहीं खेलेंगी सीमा
सीमा हैदर के वकील और उनके मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीमा की डिलीवरी की तारीख बेहद नजदीक है. डॉक्टरों ने सीमा हैदर को होली खेलने के लिए मना किया है. इससे वह इस बार होली में खुलकर शामिल नहीं हो पाएंगी. हालांकि, इस मौके पर सीमा बेहद खुश और उत्साहित हैं क्योंकि उनके जीवन में एक नया मेहमान आने वाला है.
घर में आने वाली खुशियों की तैयारी
सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ इस खास मौके को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं. डॉक्टरों की सलाह के चलते वह इस बार रंगों में सराबोर नहीं होंगी, लेकिन परिवार के साथ घर पर रहकर इस त्योहार की खुशियां जरूर मनाएंगी. डॉ. एपी सिंह ने यह भी बताया कि सीमा पहले से ही अपने होने वाले बच्चे के नाम को लेकर विचार कर चुकी हैं. उन्होंने निर्णय लिया है कि बच्चा चाहे लड़का हो या लड़की, उसका नाम हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रखा जाएगा और यह नाम कुछ अलग और अनोखा होगा, जो सभी को पसंद आए.
सीमा हैदर और उनकी नई जिंदगी
डॉ. एपी सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने सीमा को 17 मार्च की डिलीवरी डेट दी है और इस दिन सीमा के घर एक नया मेहमान आ जाएगा. गौरतलब है कि सीमा हैदर 2023 में पाकिस्तान से भारत आई थीं और तब से वह यहां अपने परिवार के साथ ससुराल में रह रही हैं. अपने जीवन के इस नए पड़ाव को लेकर सीमा और उनके परिवार में जबरदस्त उत्साह है. खुद होली में शामिल होने का सीमा को भले ही मलाल रहे लेकिन इस बार की होली उनके लिए और ज्यादा खुशी लाने वाली है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 22:25 IST
