दरवाजे पर नाच रही थी बारात, दुल्हन ने दूल्हे को प्यार से निहारा, टूट गई शादी

Last Updated:
Patna News : पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के दरवाजे पर बारात नाच रही थी. दूल्हा फतुहा से गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा था. जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन ने दूल्हे को प्यार से देखा….और पढ़ें

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगापर में दूल्हा पुलिस को देखकर फरार हो गया, शाटी टूट गई, दुल्हन खूब रोई…. (प्रतीकात्मक फोटो)
पटना. मंगलवार रात फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगापर में एक ऐसी घटना घटी कि पूरा गांव हतप्रभ रह गया. दूसरी शादी रचाने पहुंचा दूल्हा पुलिस को देखकर फरार हो गया. बाराती भी भाग निकले. इस बात की चर्चा इलाके में जोरों पर है. सुरगापर गांव निवासी एक युवती की शादी थी. बारात फतुहा से सरगापुर में ठीक समय पर बारात आई और बाराती जश्न मनाने लगे. डीजे पर बारात नाच रही थी. दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत-सत्कार किया. नाचते-गाते बारात पहुंची. खाना-पीना भी समय पर हो गया. जयमाला में दूल्हा-दुल्हन ने एकदूसरे को वरमाला पहनाई. ऐन वक्त पर डायल 112 की पुलिस दूल्हे की पहली पत्नी और उसकी मां के साथ कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गई.पुलिस को देखकर दूल्हा और बाराती भाग गए. दुल्हन की शादी नहीं हो पाई. दूल्हे की हकीकत जानकर कन्या पक्ष के लोग भी हैरान रह गए. दूल्हे और उसके परिजनों की तलाश में जुट गए.
थानाध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज ने बताया, ‘दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरे मामले की जांच जारी है.’
इधर, एक अन्य मामले में नई नवेली दुल्हन को अश्लील चिट्ठी देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला रोहतास जिले के सारंगपुर गांव का है. दुल्हन की शिकायत पर बच्ची के साथ लोग चिट्ठी देने वाले के घर पर पहुंचे. दोनों पक्षों में झड़प हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष के रहमत अंसारी ने दूसरे पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
दूसरे पक्ष के सिपाही यादव की पत्नी कश्मीरा देवी के बयान पर पुलिस ने रहमत अंसारी के कुल 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कश्मीरा देवी ने बताया कि चार दिन पहले बहू का गौना हुआ था. मेरी नातिन को ट्यूशन पढ़ाने वाले रहमत अंसारी के बेटे ने एक चिट्ठी दी. चिट्ठी में आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं. बहू ने परिवार को बताया. परिवार के लोग रहमत अंसारी के घर पूछताछ करने पहुंचे तो उसके पांचों बेटों ने हमला कर दिया.
March 13, 2025, 18:43 IST
