वृंदावन में 2 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ खेली होली, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated:
Holi 2025: वृंदावन में सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने 2000 से अधिक विधवा माताओं के लिए फूलों और गुलाल की होली का आयोजन किया. एक साथ हजारों महिलाओं द्वारा होली खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस आयोजन का उद्देश्य उनकी…और पढ़ें

एक साथ 2000 महिलाओं ने होली खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की.
हाइलाइट्स
- वृंदावन में 2000 से अधिक विधवा माताओं ने होली खेली.
- सुलभ इंटरनेशनल ने होली का आयोजन किया.
- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए होली का आयोजन हुआ.
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा : जिन विधवा माताओं की जिंदगी बेरंग हो गई है. उनकी जिंदगी में रंग भरने का कार्य यह संस्था कर रही है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृंदावन में फूलों की होली, गुलाल की होली का आयोजन किया गया. यहां हजारों महिलाओं ने होली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार होली की खास बात यह रही कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इस होली का आयोजन किया गया. लगभग दो हजार ऐसी वृद्ध महिलाओं ने होली खेली, जिनकी जिंदगी में बेरंग हो चुकी थी.
होली के उत्सव में महिलाओं ने भाग लिया
ब्रज में होली अनेकों रंग बिखरती है और होली के रंग सतरंगी होते हैं. इन होली के रंगों को और भी रंगीन बनाने के लिए इन विधवा महिलाओं ने होली खेली. यह विधवा माताएं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के रंग में रंगी नजर आयीं. इनकी जिंदगी में रंग भरने का कार्य किया सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने. सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के उत्सव का आयोजन वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में किया गया. हजारों वृद्ध माताओं ने यहां फूलों की होली के साथ-साथ गुलाल की होली भी खेली. एक दूसरे के साथ होली खेलकर अपने दु:ख को कम करने की कोशिश की गई, तो वहीं हजारों वृद्ध माताओं ने होली के इस अवसर पर अपने विचार भी व्यक्त किए. बंगाल की रहने वाली मनु मां ने बताया कि यहां होली का रंग हमको अलग ही दुनिया में खींच लाता है. कभी हमारी दुनिया रंगीन हुआ करती थी. बिंदेश्वरी पाठक तो नहीं रहे, लेकिन उनकी संस्था के द्वारा हम लोगों के लिए होली का पर्व और होली का जो त्यौहार हर वर्ष मनाया जाता है वह बहुत अच्छा लगता है. अपनों में हम जो खुशी नहीं ढूंढ पाए यह संस्था के लोग यहां हमें हर खुशी देने की कोशिश करते हैं.
2000 से अधिक विधवा माताओं ने खेली होली
वहीं संस्था की पदाधिकारी विनीता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का आयोजन किया गया है. यहां वृद्ध माताओं के चेहरे पर खुशी लाने की हर संभव कोशिश की जाती है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार 2,000 से अधिक वृद्धि माताओं को होली में शामिल करने की कोशिश की गई है. एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि वृद्ध माताओं ने फूलों की होली के साथ-साथ गुलाल की होली भी खेली. एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. विनीता ने यह भी बताया कि जिस तरह से इन माताओं की खुशी में शामिल होने का हम लोगों को सौभाग्य मिलता है. हमें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्था लगातार कई वर्षों से समय-समय पर त्योहारों के आयोजन करती चली आ रही है.
Mathura,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 11:08 IST
