उत्तराखंड में गरजेंगे बादल-होगी बारिश, आज कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम?

Last Updated:
Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं टिहरी और देहरादून जनपद…और पढ़ें

उत्तराखंड में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) की राजधानी देहरादून समेत कई जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है. बुधवार को राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं आज (गुरुवार) प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि आज से उत्तराखंड में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है, जिससे प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है. राजधानी देहरादून में चटख धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अनेक जगहों पर बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है, वहीं टिहरी और देहरादून जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में भी गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पर्वतीय जिलों में बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. तापमान में गिरावट होने से एक बार फिर ठंड महसूस होगी.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 80 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Dehradun,Uttarakhand
March 13, 2025, 04:31 IST
