Trending

रोहित शर्मा की फिटनेस पर क्या बोल गई मनु भाकर,शूटर ने कहा जो फिट है वही हिट है

Last Updated:

ओलंपिक में मेडल विजेता मनु भाकर अपनी फिटनेस और फोकस दोनों के लिए जानी जाती रही है. एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस की अहमियत पर बात करते हुए मनु ने कहा कि जो फिट है वहीं हिट है, बिना फिटनेस के किसी भी खेल में कोई भी ख…और पढ़ें

रोहित शर्मा की फिटनेस पर क्या बोल गई मनु भाकर,शूटर ने कहा जो फिट है वही हिट है

मनु भाकर के लिए फिटनेस बेहद जरूरी, जो फिट है वही हिट होगा

हाइलाइट्स

  • मनु भाकर ने कहा, “जो फिट है वही हिट है.”
  • रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठते रहते हैं.
  • मनु भाकर 2025 में दो बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेंगी.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी लेकर दुबई से मुंबई लौट चुके है, फाइनल मैच में उन्होंने मैच विनिंग पारी भी खेल दी पर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खत्म होनें का नाम नहीं ले रहा, सीधे तौर पर या घुमाकर भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में आ ही जाते है . पर सवाल बड़ा यहीं उठता है कि स्किल वाले गेम में  भी क्या एथलीट वाली फिटनेस चाहिए .

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बोला गया था. मगर रोहित ने गजब की फील्डिंग और दमदार बैटिंग के सहारे कई बार आलोचकों का मुंह बंद किया है. इस बीच भारत की ओलंपिक स्टार मनु भाकर ने फिटनेस के विषय पर बड़ा बयान दिया है. मनु भाकर ने कहा है कि एक एथलीट के लिए फिटनेस से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं होता.

फिटनेस पर भाकर को भरोसा 

रोहित शर्मा ने तो इस बात को साबित कर दिया कि वो अपने  स्किल से फिटनेस की थोड़ी बहुत कमी की भरपाई कर सकते है पर शूटर मनु भाकर का कुछ अलग ही मानना है. ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु ने कहा कि जो फिट हैं वहीं हिट हैं. मैं फिटनेस से बड़ा कुछ नहीं मानती हूं. स्वस्थ खाना और एक स्वस्थ जीवन यापन करना हमारे देश की परंपरा रही है. हमारे पूर्वज खेतों में काम किया करते थे, वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हुआ करते थे. मैं मानती हूं कि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है. रोजमर्रा के जीवन में हम थोड़ा समय तो अपने लिए निकाल ही सकते हैं. फिटनेस पर काम करने से बीमारियां हमसे दूर रहती हैं. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपने शरीर को फिट रखने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालिए.

मनु भाकर वापसी के लिए तैयार

देश के लिए पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर साल 2025 में दो बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली हैं. अप्रैल में 2 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले जाने हैं. एक ब्यूनस आयर्स में खेला जाएगा, दूसरा पेरु में होगा. इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेली जानी है, लेकिन मनु भाकर फिलहाल बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहतीं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि पेरिस ओलंपिक्स के बाद उन्होंने लंबा ब्रेक लिया, नेशनल चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई थीं. हाल ही में उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थीं. मनु लंबे समय के बाद इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर रही है जाहिर सी बात है कि उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों को बड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा.

homecricket

रोहित शर्मा की फिटनेस पर क्या बोल गई मनु भाकर,शूटर ने कहा जो फिट है वही हिट है

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन