Oppo F29 Pro 5G के लॉन्च, कीमत, कलर ऑप्शन का खुलासा, जानें सबकुछ

Mark your calendars! Launching on 20th March 2025, at 12 PM – #OPPOF29Series5G, a masterpiece of durability and elegance, designed to stand out and built to last. Are you ready to meet #TheDurableChampion ? pic.twitter.com/VH9fBfXbzk
— OPPO India (@OPPOIndia) March 12, 2025
Oppo F29 Pro 5G कब होगा लॉन्च
कीमत की बात करें तो Oppo F29 Pro 5G की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। Oppo F29 Pro 5G 20 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन कम से कम दो कलर वेरिएंट ब्लैक और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगा।
Oppo F29 Pro 5G Specifications (Expected)
Oppo F29 Pro 5G में FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी7300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। F29 Pro 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम है, जो एक स्लीक और प्रीमियम फील के साथ ड्यूराबिलिटी बेहतर करता है। फोन IP66/68/69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से बचाव सुनिश्चत करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। आगामी फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ चलेगा। F29 Pro 5G में 6,000mAh की बैटरी होगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होगा। नई रिपोर्ट से पता चला है कि F29 Pro चीन के Oppo A5 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
