रंगोली बनाने में बड़े ही माहिर है जिले के चन्द्रजीत! 2000 से अधिक बनाई…

Last Updated:
बहराइच के चंद्रजीत मिश्रा, एक अध्यापक, रंगोली बनाने में माहिर हैं. उन्होंने 2000 से अधिक रंगोलियां बनाई हैं और कई बार सम्मानित हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी तारीफ की है.

रंगोली बनाते हुए जिले के चंद्रजीत मिश्रा!
हाइलाइट्स
- चंद्रजीत मिश्रा ने 2000 से अधिक रंगोलियां बनाई हैं
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चंद्रजीत की तारीफ की है
- रंगोली बनाने में चंद्रजीत को 4-5 घंटे का समय लगता है
बहराइच: बहराइच में रहने वाले चंद्रजीत मिश्रा एक टीचर हैं. बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ वो समाज को जागरूक करने के लिए तरह-तरह की रंगोली भी बनाते हैं. खासतौर पर सरकारी कार्यक्रमों में वो खास योजनाओं पर रंगोली बनाते हैं. चंद्रजीत अब तक लगभग दो से ढाई हजार रंगोली बना चुके हैं और इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. रंगोली बनाने में वो इतने माहिर हैं कि देखते ही देखते इंसानों की आकृतियां बना देते हैं.
चंद्रजीत को बचपन से पेंटिंग का शौक
चंद्रजीत को बचपन से ही पेंटिंग का शौक था. धीरे-धीरे उन्हें रंगोली में भी रुचि होने लगी और फिर उन्होंने रंगोली बनाना शुरू कर दिया. उनकी रंगोली इतनी अच्छी बनने लगी कि उन्हें कई सरकारी दफ्तरों में बुलाया जाने लगा. यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार उनकी रंगोली की तारीफ की है.
रंगोली बनाने में 4 से 5 घंटे तक लगते हैं
चंद्रजीत बताते हैं कि उन्हें रंगोली बनाने के लिए एक थीम दी जाती है. फिर वो उस थीम पर अपने दिमाग में एक चित्र बनाते हैं और फिर रंगोली बनाना शुरू करते हैं. अगर रंगोली का आकार बड़ा हो तो उसे बनाने में 4 से 5 घंटे तक लग जाते हैं. इसके लिए उनके पास पाँच लोगों की एक टीम है, जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं जो रंगोली बनाने में उनकी मदद करते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उनके द्वारा बनाई गई रंगोली बहुत ही सुंदर और भव्य थी. शादी समारोह में वो रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही. लगभग 10/15 फीट की उस रंगोली को बनाने में करीब 5 घंटे लगे थे.
Bahraich,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 17:23 IST
