आईपीएल के बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर कहां खेलेंगे? किस टीम से करेंगे मुकाबला

Last Updated:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अलग अलग टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में टी20 और वनडे सीरीज खेले…और पढ़ें

पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेलेगी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है. भारत में जिस समय आईपीएल का आयोजन होगा, उस दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर न्यूजीलैंड में टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज से दौरे का आगाज करेगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 16 मार्च को खेला जाएगा. जबकि भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से होगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर बैन है.इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के दौरान अपनी एक सीरीज का आयोजन करता है. ताकि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दौरान सीरीज खेलने में बिजी रहें.
पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर जल्दी खत्म हो गया था. मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सैंटनर की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थीं जहां भारत से उसे हरा दिया. पाकिस्तान की टी20 टीम पूरी तरह से बदल गई है. मोहम्मद रिजवान टी20 टीम मके कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है. बाबर आजम और रिजवान टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.
न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल संभालेंगे. क्योंकि इस दौरान न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे. वो इस बाइलेटरल सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. सीरीज का पहला टी20 मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में, दूसरा 18 को डुनेडिन में, तीसरा 21 मार्च को ऑकलैंड में, चौथा 23 मार्च को माउंट मैनुगई में जबकि सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 26 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.
सीरीज के शुरुआती दो टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:45 बजे खेले जाएंगे जबकि बाकी के तीन टी20 मैच सुबह 11:45 बजे खेले जाएंगे. भारत में इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखने को मिलेगा.
पाकिस्तान – सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकीम और उस्मान खान.
New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 16:23 IST
