लाड़ली बहना योजना में राशि नहीं बढ़ी, लेकिन पेंशन से जुड़ी खबर से महिलाएं खुश

Last Updated:
Ladli Behna Yojana Pension Scheme: मध्य प्रदेश के बजट 2025 में लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाई गई, जिससे कई महिलाएं निराश हुईं. हालांकि, इसे पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा हुई, जिससे बालाघाट की कुछ महिलाओं…और पढ़ें

मोहन सरकार से खफा है लाडली बहन
हाइलाइट्स
- लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ी.
- योजना को पेंशन योजना से जोड़ा गया.
- 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार ने 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें कई योजनाओं के लिए बड़े प्रावधान किए गए. लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को इस बजट से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार मासिक राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. हालांकि, सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा की, जिससे कई महिलाओं को भविष्य में अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.
महिलाओं को उम्मीद थी कि बढ़ेगी राशि
बालाघाट जिले की चित्ररेखा राहंगडाले, जो लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं, ने बजट को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि सरकार अपने वादे के अनुसार राशि बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर हमें थोड़ी और आर्थिक मदद मिलती, तो हमारे लिए जिंदगी थोड़ी आसान हो जाती.”
उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि “पड़ोसी राज्य में इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए मिलते हैं, तो फिर मध्य प्रदेश में सिर्फ 1250 रुपए क्यों?”
निराश्रित पेंशन पाने वाली महिला को मिली राहत
हालांकि, जब लोकल 18 ने महिलाओं को बताया कि लाड़ली बहना योजना को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है, तो कुछ महिलाओं के चेहरे पर राहत की मुस्कान दिखी. बालाघाट की कुसुम बाई, जो दिव्यांग हैं और सड़क किनारे फल बेचकर गुजारा करती हैं, ने कहा, “महंगाई इतनी बढ़ गई है कि सिर्फ पेंशन से घर चलाना मुश्किल हो गया है. अगर लाड़ली बहना योजना पेंशन से जुड़ जाती है, तो हमें कुछ अतिरिक्त सहायता मिल सकती है.”
बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ा प्रावधान
बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी. सरकार ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण का अहम हिस्सा बताया और कहा कि इससे लाखों परिवारों को आर्थिक संबल मिल रहा है.
महिलाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ महिलाओं को राशि न बढ़ने से निराशा हुई, तो कुछ ने पेंशन योजना से जुड़ने को राहत की खबर माना. अब सवाल यह है कि क्या आने वाले समय में सरकार इस योजना में और संशोधन करेगी, जिससे महिलाओं को और अधिक आर्थिक मदद मिल सके?
Balaghat,Madhya Pradesh
March 12, 2025, 15:53 IST
