सीजफायर के लिए जैसे ही तैयार हुए जेलेंस्की, वैसे ही रूस ने कर दिया अटैक

Last Updated:
Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के बाद जेलेंस्की 30-दिन के युद्धविराम पर सहमत हुए, लेकिन रूस ने कुछ घंटों बाद ही हमला कर दिया. ट्रंप के विशेष दूत पुतिन से चर्चा करेंगे. बातचीत के बाद अमेरिका ने यू…और पढ़ें

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला.
मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच शांति को लेकर मंगलवार को मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत हो गए, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया. यूक्रेनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय का हवाला देते हुए, रूसी सरकारी समाचार एजेंसी RIA ने बताया कि कीव के दस क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी. RIA ने यह भी बताया कि उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर पर भी हमले किए गए. कीव के मेयर, विटाली क्लिट्स्को ने द गार्जियन के अनुसार कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली हमलों को रोकने में लगी हुई थी.
युद्धविराम समझौते की घोषणा से कुछ घंटे पहले, यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने 300 से अधिक ऐसे मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) को मार गिराया. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार (11 मार्च) को सऊदी अरब के जेद्दा में उच्च स्तरीय वार्ता के बाद 30-दिन के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार किया. वार्ता के बाद व्हाइट हाउस के बाहर ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘यह एक पूर्ण युद्धविराम है… यूक्रेन ने इसे स्वीकार कर लिया है. और उम्मीद है कि रूस भी इसे स्वीकार करेगा.’
ट्रंप और पुतिन में होगी बात
ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के आने वाले दिनों में पुतिन को युद्धविराम प्रस्ताव देने के लिए मास्को जाने की उम्मीद है. यह अभी भी साफ नहीं है कि पुतिन वर्तमान रूप में युद्धविराम को स्वीकार करेंगे या नहीं. ट्रंप ने कहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में पुतिन से बात करने की उम्मीद करते हैं, और रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बातचीत शुक्रवार (14 मार्च) को हो सकती है. अमेरिका ने यह भी घोषणा की कि वह यूक्रेन पर लगाए गए सैन्य सहायता और खुफिया साझाकरण के निलंबन को हटा रहा है.
युद्धविराम के संबंध में समझौता लगभग दो सप्ताह बाद हुआ जब ओवल ऑफिस में ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप व्हाइट हाउस ने अपने यूरोपीय सहयोगियों की असहमति के बावजूद यूक्रेन को सहायता निलंबित कर दी थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 14:18 IST
