Trending

इरफान खान को फिल्म करने का था पछतावा, सेट पर पहुंचते ही हो जाते थे आगबबूला

Last Updated:

इरफान खान ने साल 2014 में एक फिल्म साइन की थी जिसका उन्हें काफी पछतावा हुआ था. एक्टर फिल्म के सेट पर पहुंचकर इतना नाराज हो जाते थे कि उनके गुस्से की वजह से को-स्टार्स की हालत टाइट हो जाती थी.

इरफान खान को फिल्म करने का था पछतावा, सेट पर पहुंचते ही हो जाते थे आगबबूला

इरफान खान साल 2014 की फिल्म के सेट पर पहुंचकर गुस्सा हो गए थे.

हाइलाइट्स

  • इरफान खान को ‘गुंडे’ फिल्म साइन करने का पछतावा हुआ.
  • सेट पर इरफान खान गुस्से में रहते थे.
  • फिल्म ‘गुंडे’ की imDb रेटिंग 2.7 है.

नई दिल्ली. इरफान खान ने अपने करियर में हर किरदार को पर्दे पर कुछ ऐसे निभाया जैसे मानों वो उस किरदार को असल जिंदगी में जी रहे हों. उनके चेहरे का एक्सप्रेशन और आंखों की जादूगरी किसी भी रोल में जान फूंकने के लिए काफी थी. यूं तो अपने करियर के दौरान इरफान खान ने ज्यादातर समय मसाला बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए रखी, लेकिन एक वाकया ऐसा है जब इरफान खान मे कमर्शियल फिल्म साइन कर ली थी, जिसका उन्हें बाद में खूब पछतावा भी हुआ था. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान गुस्से से आगबबूला हो जाते थे और इतना ही नहीं वो सेट पर अपने को-स्टार्स की हालत भी टाइट कर देते थे.

ये किस्सा 11 साल पहले आई फिल्म ‘गुंडे’ का है. रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘गुंडे’ में इरफान खान ने भी अहम किरदार अदा किया था. लेकिन वो इस फिल्म से बिलकुल भी खुश नहीं थे और इसकी शूटिंग के दौरान वो गुस्से से आगबबूला हो जाते थे. इरफान खान के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

इरफान खान के दोस्त ने खोली थी पोल
विशाल भारद्वाज ने बताया था कि अक्सर मसाला फिल्मों से दूर रहने वाले इरफान खान ने जब गुंडे साइन की थी, तो वो बिलकुल भी खुश नहीं थे और सेट पर गुस्सा हो जाते थे. डायरेक्टर ने बताया था कि इस बारे में उन्हें उनकी दोस्त और इरफान की को-स्टार प्रियंका से पता चला था. विशाल ने कहा था, मैं इरफान के बारे में एक बात बताता हूं कि गुंडे साइन करने का उसे बहुत गुस्सा था कि उसने ये फिल्म साइन की.

अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह का हो जाता था बुरा हाल
वो आगे कहते हैं, ‘एक दिन प्रियंका मुझे मिली और वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. उसने मुझसे कहा कि सर आप इरफान साहब से बात करें कि वो दोनों एक्टर्स की आंखों में ही नहीं देखते हैं. वो एक के कंधे पर देखेंगे औऱ दूसरे के कंधे पर नहीं देखेंगे. वो अपना परफॉर्मेंस ऐसे करके जाते हैं कि बाकि एक्टर्स बेचारे खड़े रह जाते हैं’. विशाल भारद्वाज ने कहा था कि इरफान खान अपनी परफॉर्मेंस आंख बंद करके भी कर सकते थे, लेकिन दब वो गुस्सा होते तो को-स्टार की आंखों में नहीं देखते थे. इस वजह से अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को पता ही नहीं चलता की उन्हें क्या करना है.

पिद्दू से कमरे में रहती थीं लारा दत्ता, उसी घर में दीया मिर्जा को दी पनाह, रोटी तक के लिए नहीं होते थे पैसे

यशराज बैनर के तले बनी फिल्म गुंडे बॉक्स-ऑफिस पर सेमी हिट रही थी, लेकिन अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की क्रिटिक्स ने आलोचना की थी. फिल्म की imDb रेटिंग भी बेहद खराब है. गुंडे को 2.7 रेटिंग मिली है, जो एवरेज से भी खराब है.

homeentertainment

इरफान खान को फिल्म करने का था पछतावा, सेट पर पहुंचते ही हो जाते थे आगबबूला

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन