Info Tech

सिंगल चार्ज में 80 घंटे चलने वाले हेडफोन Noise Airwave Max 5 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Noise ने अपने ऑडियो वियरेबल में नया एडिशन किया है। कंपनी ने नए हेडफोन्स Noise Airwave Max 5 लॉन्च किए हैं। ये इससे पहले आए Noise Airwave Max 4 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए गए हैं। इनमें कई अपग्रेडेड फीचर्स कंपनी ने जोड़े हैं। हेडफोन्स में आकर्षक डिजाइन है। तीन रंगों में ये पेश किए गए हैं। इनमें 50dB ANC फीचर दिया गया है। ये सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनके अन्य खास फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Noise Airwave Max 5 Headphones Price

Noise Airwave Max 5 Headphones की भारत में कीमत 4,999 रुपये है। Amazon पर इन्हें 4,699 रुपये में लिस्ट किया गया है। हेडफोन्स को कंपनी ने तीन कलर्स में पेश किया है जिसमें Carbon Black, Calm White, और Calm Beige का ऑप्शन मिल जाता है। कंपनी इनके साथ एक साल की वारंटी दे रही है। 
 

Noise Airwave Max 5 Headphones Specifications

Noise Airwave Max 5 में एर्गोनॉमिक डिजाइन दिया गया है। ये देखने में स्टाइलिश हैं लेकिन साथ में ही फीचरफुल भी हैं। इनमें 40mm के ड्राइवर्स लगे हैं। कंपनी का दावा है कि ये क्रिस्टल क्लियर ऑडियो डिलीवर कर सकते हैं। 

इनमें एडेप्टिव हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। ये 50dB तक ANC को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक चल सकते हैं। गेमर्स के लिए भी ये उपयोगी हैं और 30ms लो-लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं। इनमें 3D स्पेशिअल ऑडियो सपोर्ट है जिससे ये थियेटर जैसा साउंड पैदा कर सकते हैं। 

इनमें डुअल पेअरिंग संभव है जिसके कारण इन्हें डिवाइसेज के बीच में आसानी से स्विच किया जा सकता है। इसके अलावा ये क्वाड माइक एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। पसीने और पानी के छींटों आदि से बचाव के लिए कंपनी ने इन्हें IPX5 रेट किया है। इनके डाइमेंशन 16.1 x 18.9 cm हैं और वजन 251.4 ग्राम बताया गया है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers