होली में घर जाने का है प्लान और नहीं मिल रही है सीट, तो इन ट्रेनों में सीटें

Last Updated:
होली का त्योहार नजदीक है. इस खास मौके पर लोग दूर दूर से अपने घरों के लिए रवाना होते हैं. इस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किय…और पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर से हर दिन औसतन 2 से 3 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई
गोरखपुर: होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. खास बात यह है कि गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली इन होली स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 से रवाना किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी. इन प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर से हर दिन औसतन 2 से 3 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अभी इन ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक तय किया गया है, लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
यात्रियों के लिए बड़ी राहत, नियमित ट्रेनों में टिकट उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों के पास स्पेशल ट्रेनों का ही विकल्प बचा है.
नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
होली से पहले दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में टिकटों की भारी किल्लत है.
नई दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में 14 मार्च तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है.
मुंबई से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में 12 मार्च तक सभी क्लास फुल हैं.
होली के बाद भी हालात बेहतर नहीं हैं. 16 से 19 मार्च तक गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं.
गोरखनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मुंबई रूट की अधिकांश ट्रेनों में ‘नो रूम’ की स्थिति है.
इन होली स्पेशल ट्रेनों से मिलेगी राहत
रेलवे ने भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है
दिल्ली-दरभंगा त्यौहार स्पेशल (04012/04011) – 18 मार्च तक 5 फेरे
दिल्ली-रक्सौल त्यौहार स्पेशल (04026/04025) – 13 से 20 मार्च तक 3 फेरे
नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल (04022/04021) – 21 मार्च तक 3 फेरे
चंडीगढ़-गोरखपुर त्यौहार स्पेशल (04504/04503) – 20 मार्च तक 3 फेरे
छपरा-आनंद विहार स्पेशल – 26 मार्च तक 4 फेरे
मऊ-अंबाला कैंट स्पेशल – 27 मार्च तक 4 फेरे
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से जल्द टिकट बुक करने की अपील की है, ताकि वे त्योहार पर अपने घर आराम से पहुंच सकें.
Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 10:14 IST
