बुरहानपुर में अनोखी होली! जब राधा-कृष्ण बनकर नाचती हैं महिलाएं, जानिए महत्व

Last Updated:
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में माहेश्वरी समाज की महिलाएं फाग उत्सव मनाती हैं. यहां 35-40 साल की महिलाएं राधा-कृष्ण का रूप धारण कर पारंपरिक अंदाज में होली खेलती हैं. यह परंपरा सालों से चली आ रही है, और होली नजदीक …और पढ़ें

राधा कृष्ण के साथ नृत्य करती महिलाएं
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में माहेश्वरी समाज की महिलाएं फाग उत्सव मनाती हैं.
- यहां की महिलाएं राधा-कृष्ण का रूप धारण कर पारंपरिक अंदाज में होली खेलती हैं.
- होली नजदीक आते ही समाज में उत्सव की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर समाज की अपनी- अपनी परंपराएं होती हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में माहेश्वरी समाज की एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. यहां महिलाएं राधा- कृष्ण का रूप धारण कर फाग उत्सव मनाती हैं. इस खास आयोजन में 35 से 40 साल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में राधा और कृष्ण बनकर रंगों और भक्ति के इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाती हैं.
समाज की प्राची माहेश्वरी और मंजू माहेश्वरी ने बताया कि यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है. जैसे ही होली का पर्व नजदीक आता है, माहेश्वरी समाज में उत्सव की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस आयोजन में महिलाएं मिलकर पारंपरिक होली गीत गाती हैं, गुलाल उड़ाती हैं. भक्ति भाव से भरे नृत्य प्रस्तुत करती हैं.
महिलाओं ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब माहेश्वरी समाज की प्राची माहेश्वरी और मंजू माहेश्वरी से बात की तो उन्होंने बताया कि माहेश्वरी समाज करीब 50 सालों से यहां पर फाग उत्सव मनाता है. जैसे ही होली पर्व की शुरुआत होती है वैसे ही महिलाएं अलग- अलग कार्यक्रम कर होली पर्व की बधाई देती है. आज भी हमारे द्वारा पर्यावरण को देखते हुए फूलों से होली खेली गई और लोगों को यही संदेश दिया गया कि पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाएं पर्व मना सकते हैं. इसलिए हमारे समाज की ओर से यह भी नवाचार किया गया है कि हम पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
फाग के गीतों पर झूमती है महिलाएं
महिलाएं अपने द्वारा लिखे हुए गीत ही गाती है और फाग उत्सव मनाती है. इसमें कई ऐसी बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल होती है कि जो आज के युवा पीढ़ी को झूम कर प्रोत्साहन कर देती है. ताकि यह भी युवा पीढ़ी इस तरह से होली पर्व मनाएं.
Burhanpur,Madhya Pradesh
March 11, 2025, 22:47 IST
