पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन शुरू, जवानों को बचाने के लिए उतरी आर्मी

Last Updated:
Pakistan Train Hijack:बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्ज़ा कर 400 यात्रियों को बंधक बना लिया है. बलूच विद्रोहियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन पर अटैक किया गया तो वे सभी बंधकों …और पढ़ें

पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन पर किया कब्जा. आग लगाने की भी आ रही खबरें.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक- क्वेटा से पेशावर जा रही थी जाफर एक्सप्रेस.
- पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी बलूच विद्रोहियों ने की गोलीबारी.
- सुरंग के अंदर 8 बंदूक धारी विद्रोहियों ने ट्रेन को कब्जे में लिया.
पाकिस्तान भी अजबगजब है. इस बार बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान की सबसे खास ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा कर लिया है और 400 यात्रियों को बंधक बना लिया है. बीएलए के प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन बीएलए मजीद ब्रिगेड फतेह स्क्वाड और एसटीओएस की ओर से चलाया जा रहा है. उधर, ट्रेन पर कब्जा होने की खबर जैसे ही पाकिस्तान की सरकार और आर्मी को मिली उनकी सांसें अटक गई हैं. बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें हो रही हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट…
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक-पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि अलगाववादियों ने एक ट्रेन पर हमला किया है और उसमें सवार सैकड़ों लोगों का क्या होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है. इन लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बैक चैनल से बातचीत भी की जा रही है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक- सुरंग के पास एक भयानक विस्फोट हुआ है. पूरा पहाड़ी इलाका गोलियों से गूंज रहा है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि बलूच विद्रोही पूरी तैयारी के साथ आए हैं. सूत्रों के मुताबिक-उनके पास तोपें हैं जिनसे वे सेना के हेलिकॉप्टरों को निशाना बना रहे हैं. खौफ इतना ज्यादा है कि पाकिस्तानी आर्मी उनके करीब भी नहीं जा पा रही है.
सभी बंधक बीएलए की फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड के कब्जे में हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि उन्हें स्पष्ट आदेश है कि अगर पाकिस्तानी सेना आती है तो बंधकों को मार दिया जाए और पीछे हटे बिना शहादत तक प्रतिरोध किया जाए.
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा, बलूच लड़ाके पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाने के लिए तोपों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी बंधक बीएलए की फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड की हिरासत में हैं. मजीद ब्रिगेड को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर पाकिस्तानी सेना बंधकों तक पहुंचने की कोशिश करती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और फिदायीन पीछे हटने के बिना शहादत तक अपना प्रतिरोध जारी रखेंगे.
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के जवान पाकिस्तानी आर्मी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. बीएलए ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. कई गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी था. दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है. पाकिस्तानी सेना ने बलूच विद्रोहियों को अल्टीमेटम दे रखा गया है.
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सभी आम नागरिकों को रिहा कर दिया है, जबकि 100 से अधिक पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बल के जवान उनकी हिरासत में हैं. यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है जो साबित करता है कि बलूचिस्तान में विद्रोह अब “निम्न-स्तरीय विद्रोह” नहीं रह गया है.’
बलूच लिबरेशन आर्मी के हमले का एक और वीडियो सामने आया है. पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर लगातार अपने जवानों को बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. पाकिस्तानी जवानों की जान सूली पर अटकी हुई है.
बीएलए के लड़ाकों का जाफर एक्सप्रेस पर पूरा नियंत्रण है. बीएलए ने स्पष्ट किया है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आईएसआई और एटीएफ के सक्रिय-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं, जो सभी छुट्टी पर यात्रा कर रहे थे. नागरिक यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलूच नागरिकों को सुरक्षित रूप से रिहा कर दिया गया है और उन्हें सुरक्षित मार्ग दिया गया है.
बीएलए ने आगे चेतावनी दी है कि यदि सैन्य हस्तक्षेप जारी रहा, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. ऑपरेशन का नेतृत्व मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस, फतह स्क्वाड और बीएलए की जिराब यूनिट द्वारा किया जा रहा है और किसी भी सैन्य कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, 182 यात्री अभी भी बलूच लिबरेशन आर्मी कब्जे में हैं. दावा किया जा रहा है कि बलूच लड़ाकों ने ट्रेन में आग लगा दी है. अगर ऐसा होता है तो कई लोगों के मारे जाने की बात सामने आएगी.
सूत्रों के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन में सवार महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है. लेकिन ट्रेन में सवार 100 से ज्यादा आर्मी के अफसरों और आईएसआई के अधिकाारियों को कैद कर रखा है. उन्हें नहीं छोड़ना चाहते. सूत्रों के मुताबिक, सेना और बलूच विद्रोहियों के बीच संघर्ष में अब तक 11 जवान मारे जा चुके हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बलूच विद्रोहियों की गोलीबारी में पाकिस्तानी आर्मी के 6 जवानों की मौत हो चुकी है. ये जवान ट्रेन की सिक्योरिटी में तैनात बताए जा रहे हैं. बीएलए ने पाकिस्तान की सरकार को सीधी धमकी दी है कि अगर उन पर अटैक करने की कोशिश की गई तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, मंगलवार को बलूचिस्तान में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर गोलीबारी की गई. इसके बाद तुरंत सेना को अलर्ट किया गया. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं. रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी के जवानों का दावा है कि उन्होंने पूरी ट्रेन पर कब्जा कर लिया है.
सुरंग में बलूच विद्रोहियों ने रोकी ट्रेन
पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक, ट्रेन जब सुरंग संख्या 8 से होकर गुजर रही थी, तभी हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन को रोक लिया. यात्रियों और कर्मचारियों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को उस इलाके की ओर रवाना किया गया है. रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं.
March 11, 2025, 16:14 IST
