चेन मार्केटिंग का जाल! बेटी बचाओ योजना के नाम पर करोड़ों की ठगी

Last Updated:
बालाघाट के वारासिवनी में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के नाम पर बड़ा स्कैम सामने आया है. पे टू पे सोशल फाउंडेशन नामक संस्था ने चैन मार्केटिंग सिस्टम के जरिए लोगों से 550 रुपए जमा करवाकर ठगी की है. अब तक 93,000 …और पढ़ें

सरकारी योजना के नाम धोखाधड़ी
हाइलाइट्स
- बालाघाट में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के नाम पर बड़ा स्कैम सामने आया है.
- पे टू पे सोशल फाउंडेशन नामक संस्था ने लोगों से ठगी की है.
- अब तक 93,000 लोगों से 5.11 करोड़ रुपए की ठगी हो चुकी है.
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में सरकारी योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसमें जयपुर की एक संस्था “पे टू पे सोशल फाउंडेशन” ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है. इस मामले में वारासिवनी की रहने वाली रंजिता फुलवारी नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है.
चैन मार्केटिंग की तरह है मामला
यह मामला पूरी तरह से चैन मार्केटिंग की तरह है, जिसमें लोगों को जोड़कर 550 रुपए की रसीद कटवाकर संस्था में पैसा जमा कराया जाता था. इसमें एक व्यक्ति को जोड़ने पर 40 रुपए कमीशन देने की बात कही गई थी. इस तरीके से संस्था ने “लेफ्ट- राइट चैन सिस्टम” बनाकर हर उस व्यक्ति से 550 रुपए जमा करवाया, जिसकी बेटी है. इस नेटवर्क में कुल 17 लेवल थे. हर लेवल पर अलग- अलग इनाम रखे गए थे. यदि कोई व्यक्ति 17वें लेवल तक पहुंच जाता, तो उसे 1 करोड़ रुपए का कमीशन मिलने का दावा किया गया था.
ऐसे हुआ मामले में खुलासा
बालाघाट में पेट ऊपर नाम की संस्था बीते दो से ढाई साल से सक्रिय थी. इसी के तहत यह योजना चलाई जा रही थी. इस संस्था से जुड़ी संगीता फूलमारी को जब इस योजना पर शक हुआ कि इसके नाम पर धोखाधड़ी हो रही है तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
संगीता ने बताया कि इस योजना से जुड़े किसी भी व्यक्ति की बेटी की शादी होने पर संस्था की ओर से 1100 रुपए से लेकर कुछ राशि तक का चेक दिया जाता था. इसके साथ ही गिफ्ट आइटम भी दिए जाते थे, जिससे लोगों को यह योजना असली लगती थी. लेकिन असल में यह धोखाधड़ी का जाल था.
चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलते ही चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस संबंध में एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि “पेट ऊपर सोशल फाउंडेशन” की रसीद, बैंक ट्रांसफर की डिटेल्स, और संस्था की वेबसाइट की आईडी और पासवर्ड पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. जांच में सामने आया है कि इस संस्था ने अब तक करीब 93,000 लोगों से 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Balaghat,Madhya Pradesh
March 11, 2025, 18:35 IST
