Motorola जल्द लॉन्च कर सकती है बिल्ट-इन स्टाइलस, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, डिजाइन हुआ लीक

जाने-माने टिप्सटर Evan Blass ने X पर कथित Motorola Edge 60 स्मार्टफोन के रेंडर को शेयर (via ITHome) किया है। यहां स्मार्टफोन के बॉटम फ्रेम में 3.5mm हेडफोन जैक के साथ स्टाइलस के लिए एक स्लॉट नजर आ रहा है। Moto G Stylus 5G (2024) में भी मोटोरोला ने समान स्लॉट दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन खास अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि Edge 60 सीरीज के साथ कंपनी अपने स्टाइलस-सपोर्टेड डिजाइन को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में भी पेश करने की योजना बना रही है।
स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिखाई देता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट शामिल है। चारों ओर एक समान बेजल्स हैं और नीचे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ डुअल-ग्रिल डिजाइन में स्पीकर शामिल है। इसमें कर्व्ड कॉर्नर शामिल हैं और ब्लू कलर में बॉडी दिखाई देती है। रिपोर्ट बताती है कि कथित Edge 60 Stylus को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। ब्लू के साथ इसमें एक ग्रीन कलर ऑप्शन भी मिल सकता है।
हाल ही में Motorola Edge 60 सीरीज के Fusion और Pro मॉडल के रेंडर्स भी लीक हुए थें। इनमें फोन का फ्रंट डिजाइन दिखाई दिया था। इनके वीगन लैदर फिनश में आने की संभावना है। वहीं, मॉडल्स 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर से लैस हो सकते हैं, जो OIS सपोर्ट करेंगे। इसमें 24mm लेंस बताया गया है। लीक में दावा किया गया था कि इनमें 12mm अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलेगा। तीसरा कैमरा भी होगा, जिसकी जानकारी लीक में शामिल नहीं थी।
Edge 60 Pro में कंपनी 3x टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है। इसमें 73mm फोकल लेंथ देखने को मिल सकती है। फोन में एक एडिशनल बटन भी आने की संभावना है जो कि फोन के लेफ्ट साइड में मौजूद होगा। यह बटन वीडियो रिकॉर्डिंग को शुरू करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
