Info Tech

Samsung Galaxy Tab S10 FE, Tab S10 FE+ आए BIS पर नजर, जल्द होंगे लॉन्च

Samsung कथित तौर पर Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ पर काम कर रहा है। हाल ही में सैमसंग के गैलेक्सी टैब S10 FE और S10 FE+ को भारत के BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे जल्द पेश होने की पुष्टि होती है। 3 मार्च, 2025 को लिस्ट किए गए ये टैबलेट वाई-फाई-ओनली और 5G वेरिएंट दोनों में उपलब्ध होंगे। आइए Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 FE, Tab S10 FE+ Specifications

टैबलेट पहले ही SGS, FCC और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुके हैं, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच की LCD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजॉल्यूशन 2304 × 1440 पिक्सल और 800 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,760mAh की बैटरी है। वहीं S10 FE+ में 13.1 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2880 × 1800 पिक्सल है जो कि सैमसंग एंड्रॉयड टैबलेट पर सबसे बड़ी डिस्प्ले है। इसमें 10,090mAh की बैटरी होगी। दोनों मॉडल सैमसंग के Exynos 1580 प्रोसेसर पर काम करेंगे। S10 FE में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी, जबकि S10 FE+ में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। टैबलेट वाई-फाई 6E, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और माइक्रोएसडी का सपोर्ट करते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung के टैबलेट के रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं S10 FE+ में एक ही रियर कैमरा हो सकता है। दोनों मॉडल S Pen सपोर्ट के साथ आएंगे और ड्यूराबिलिटी और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड मैटल चेसिस होगी। Samsung ने अभी तक कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। टैबलेट की सीरीज 2025 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है। टैबलेट जर्मनी और अन्य मार्केट में ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएंगे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers