Trending

Bihar Weather Today: गर्मी में का कहर शुरू, 35°C के पार पहुंचा पारा

Last Updated:

Bihar Weather Today: बिहार के आसमान में फिलहाल कोई भी मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है. इस वजह से आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तेज धूप सीधे धरती पर पहुंच रही है. इसलिए तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

X

गर्मी
title=गर्मी का असर हैं जारी 
/>

गर्मी का असर हैं जारी 

हाइलाइट्स

  • बिहार में तापमान 35°C के पास पहुंचा.
  • मार्च अंत तक तापमान 40°C तक जा सकता है.
  • लू और गर्मी की संभावना बढ़ी.

पटना. बिहार में गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. दिन का तापमान 35°C के पास पहुंच चुका है जबकि रात का तापमान भी कई जिलों में 20°C के पार पहुंच चुका है. इससे दिन के साथ अब रात में गर्माहट आने लगी है. लोग वापस पंखों को चालू करने लगे हैं और एसी की भी सर्विसिंग होने लगी है. अभी तापमान में लगातार बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी हो रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च खत्म होते दिन का तापमान 40°C के पास पहुंच सकता है. इसके साथ ही अब पछुआ हवा भी धीरे-धीरे चलने लगी है. नतीजन, गर्मी में बढ़ोतरी और लू की संभावना देखने को मिल रही है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 09 मार्च को एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम ईरान के आस पास एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण असम के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च से एक्टिव होने की संभावना है. हालांकि, इसका बिहार के मौसम पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.

आज कैसा रहेगा मौसम 
आज यानी 11 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. आसमान साफ होने की वजह से तेज धूप देखने को मिलेगी. साथ ही हल्की गति की पछुआ हवा भी चलने की संभावना है. इस वजह से अगले तीन दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में 3°C से 4°C तक की वृद्धि होने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 30-36°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि का पूर्वानुमान है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला  अधिकतम ताप.  न्यूनतम ताप.  AQI
पटना 31.1 19.5 219
मुजफ्फरपुर  29.2 19.5 169
गया 30.5 15 144
पूर्णिया 31.6 17.5 217
भागलपुर 31  18 149
पश्चिम चंपारण 30.6 15.2  132
बक्सर 32 16.4 131
डेहरी 31.6 14 261

क्या कहते हैं आंकड़े 
10 मार्च को बिहार के दिन के तापमान में मामूली वृद्धि जबकि रात के तामपान में भारी वृद्धि देखने को मिली. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.4°C गोपालगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान औरंगाबाद में 13°C दर्ज किया गया. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बेगूसराय में 20.7°C दर्ज किया गया. कटिहार और अरेराज की हवा सबसे अच्छी रही. यहां का AQI 76 और 98 रिकॉर्ड किया गया.

homebihar

Bihar Weather Today: गर्मी में का कहर शुरू, 35°C के पार पहुंचा पारा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन