Info Tech

Xiaomi की Civi 5 Pro के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh की हो सकती है बैटरी

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Xiaomi का Civi 5 Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हालांकि, शाओमी ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। Civi 5 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Elite दिया जा सकता है। 

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में शाओमी की Civi सीरीज के एक स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। यह Civi 5 Pro हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। Civi 5 Pro में 6,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। इस टिप्सटर ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7 mm की हो सकती है। 

हालांकि, इस पोस्ट में इसके प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। इसमें Snapdragon 8 सीरीज का हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर होने का संकेत मिला है। यह आगामी Snapdragon 8s Elite हो सकता है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Civi 5 Pro में क्वाड कर्व्ड स्क्रीन 1.5k रिजॉल्यूशन के साथ हो सकती है। इसमें फ्रंट पर दो कैमरा मिल सकते हैं। इसमें Leica ट्यून्ड रियर कैमरा मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में फाइबरग्लास की कोटिंग दी जा सकती है। पिछले वर्ष मार्च में Civi 4 Pro के 12 GB के RAM और 256 GB वाले बेस वेरिएंट को CNY 2,999 (लगभग 34,700 रुपये) में पेश किया गया था। इसमें 6.55 इंच 1.5K (2,750 x 1,236 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले दिया गया है। 

इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसकी 4,700 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को पेश था। Xiaomi 15 में Summilux लेंस के साथ Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite दिया गया है। Xiaomi 15 Ultra में AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले और 5,410 mAh की बैटरी 90 W बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers