Trending

पीएम से पहले इंडियन नेवी का जंगी जहाज पहुंचा मॉरीशस, नेशनल डे पर करेगा शिरकत

Last Updated:

MAURITIUS NATIONAL DAY: मॉरीशस के आबादी का 70 फीसदी भारतीय मूल के हैं. मॉरीशस हिंद महासागर में भारत का सबसे करीबी भरोसेमंद समुद्री पड़ोसी देश है. इसे अफ्रीका में एंट्री गेट के तौर पर भी जाना जाता है. पीएम मोदी…और पढ़ें

पीएम से पहले इंडियन नेवी का जंगी जहाज पहुंचा मॉरीशस, नेशनल डे पर करेगा शिरकत

पहली बार मॉरीशस पहुंचा नौसेना का युद्ध पोत INS इंफाल

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी मॉरीशस के दौरे पर जाएंगे.
  • INS इंफाल मॉरीशस नेशनल डे में भाग लेगा.
  • दौरे में रूपे और यूपीआई लॉन्च होंगे.

MAURITIUS NATIONAL DAY:  भारत की नेबरहुड फर्सट पॉलेसी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. हिंद महासागर क्षेत्र के हर देश के साथ भारत ने अपने रिश्तों को और मजबूत किया है. 12 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले 57वें मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह पर खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है. पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. पीएम मोदा का यह दूसरा दौरा है. यह सभी कार्यक्रम भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और ‘SAGAR यानी सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन दी रीजन’ दृष्टिकोण पर आधारित हैं. जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक एक दशक पहले 2015 में मॉरीशस में MCGS बैराकुडा के कमीशनिंग के अवसर पर इसकी घोषिणा की थी. MCGS बैराकुडा मॉरीशस नेशनल कोस्ट गार्ड में शामिल होने वाला पहला भारतीय निर्मित युद्धपोत था.

INS इंफाल पहली बार मॉरीशस में
नेशनल दिवस पर हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज ‘इंफाल’ पहुंच चुका है. 10 मार्च 2025 को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में अपनी पहली पोर्ट कॉल किया.यह जहाज 12 मार्च को आयोजित होने वाले 57वें मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगा. भारतीय युद्धपोतों और विमानों का मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोहों में भाग लेना एक परंपरा रही है. इसी परंपरा को जारी रखने के लिए INS इंफाल, इस जहाज में एक मार्चिंग दस्ता, नौसैना का बैंड और राष्ट्रीय दिवस परेड में उड़ान भरने के लिए हेलीकॉप्टर शामिल हों रहे हैं. INS इंफाल का यह पहला पोर्ट लुइस का दौरा है. INS इंफाल को दिसंबर 2023 में नौसेना में कमीशन किया गया था. यह प्रोजेक्ट 15B (विशाखपट्टनम क्लास) स्वदेशी डिस्ट्रॉयर है.

INS इंफाल है खूबियों का पावर हाउस
गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रायर है इसकी सबसे बडा खूबी है कि यह दुश्मन की नजर से बच सकता है और आसानी से दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आएगा. यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से लैस है. इसके 16-16 मिसाइल के 2 वर्टिकल लॉन्चर से कुल 32 मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल दागी जा सकती है. इसके अलावा एंटी सर्फेस वॉरफेयर के लिये ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल सिस्टम भी लगा हुआ है. आधुनिक सर्विलांस रडार लगा हुआ है और इसमें दुश्मन की सबमरीन को नष्ट करने के लिए रॉकेट लॉन्च और टॉरपिडो लॉन्चर भी मौजूद है. इस जहाज की लंबाई 163 मीटर है और 7400 टन वजनी है. यह डिस्ट्रॉयर चार पावरफुल गैस टर्बाइन से चलता है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 30 नॉटिकल मील तक हो सकती है.

मॉरीशस नेवी के साथ होगा अभ्यास
10 से 14 मार्च तक पोर्ट लुइस में अपने स्टे के दौरान जहाज कई ट्रैनिंग और कलचरल एक्सचेंज में हिस्सा लेगा. साझा एक्सक्लूसिव इकॉनोमिक जोन सर्वेलॉन्स और अभ्यास को अंजाम देंगे.इसके अलावा क्रॉस-ट्रेनिंग विज़िट्स, फ्रैंडली गेम्स खेलों और सामुदायिक गतिविधियां शामिल हैं. इन गतिविधियों का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है.

कई मायने में है यह दौरा खास
प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायने में भी खास होगा. इस दौरे में ही रूपे और यूपीआई को मॉरीशस में लॉन्च किया जाएगा. इससे टूरिज्म और चिकिस्तिक यात्राओं में मदद मिलेगी. इससे भारतीय टूरिस्ट को मॉरीशस में और मॉरीशस के टूरिस्ट को भारत में पेमेंट करने में आसानी होगी. दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को भी बढ़ावा मिलेगा. साल 2023-24 के व्यापार के आंकड़ो पर नजर डाले तो दोनों देशों के बीच कुल 851.13 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर दस्तखत होने की संभावना है

homeworld

पीएम से पहले इंडियन नेवी का जंगी जहाज पहुंचा मॉरीशस, नेशनल डे पर करेगा शिरकत

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन