पत्रकार हत्या का यूपी में विरोध, चित्रकूट के पत्रकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Last Updated:
Journalist Raghavendra Bajpai: मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के परिजनों के अनुसार, उन्हें करीब 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इस जघन्य हत्या से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

फोटो
चित्रकूट: सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को चित्रकूट प्रेस क्लब ने हाथों में काली पट्टी बांध कर जोरदार प्रदर्शन किया है. पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा गया. इसमें हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कठोर दंड, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है.
घटना का पूरा विवरण
बता दें कि शनिवार दोपहर तीन बजे सीतापुर के महोली कस्बे में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उन्होंने धान खरीद में अनियमितताओं को उजागर किया था, जिससे कुछ प्रभावशाली लोग उनसे नाराज थे. शनिवार को जब राघवेन्द्र बाजपेयी अपनी बाइक से जा रहे थे तब हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर तीन बाइक सवार बदमाशों और एक थार गाड़ी में सवार लोगों ने उनका पीछा किया.
बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिराया और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के अनुसार, उन्हें करीब 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इस जघन्य हत्या से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आज सोमवार को चित्रकूट प्रेस क्लब ने पत्रकारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कही यह बात
चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा यह हमला सिर्फ राघवेन्द्र बाजपेयी पर नहीं बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर है. अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश भर के पत्रकार उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह और अपर जिलाधिकारी राजेश प्रसाद को सौंपा गया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि सीतापुर हत्याकांड की जांच सीतापुर पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Chitrakoot,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 20:09 IST
