Jio यूजर्स की हो गई मौज, 100 रुपये के प्लान में मिल रहा JioHotstar

Last Updated:
Reliance Jio ने चुपचाप अपने पोर्टफोलियो में एक 100 रुपये वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान जोड़ दिया है. हैरानी की बात ये है कि इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है और साथ में …और पढ़ें

jio ने चुपचाप एक नया प्रीपेड प्लान अपने प्रोफाइल में जोड दिया है.
हाइलाइट्स
- जियो का नया 100 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च हुआ.
- इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- प्लान में 5GB डेटा, लेकिन वॉइस कॉल और SMS नहीं.
Jio Rs 100 Prepaid Plan : अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है. Reliance Jio ने चुपचाप एक 100 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और साथ ही 5GB डेटा भी मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान के जरिये आप स्मार्ट टीवी या अपने स्मार्टफोन पर 1080p रिजोल्यूशन तक Jio Hotstar की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Jio के दूसरे प्लान में आपको वॉइस काॅल, SMS और डेटा बंडल मिलता है. जबकि नया 100 रुपये का रिचार्ज प्लान सिर्फ डेटा ओनली प्लान है. इसमें कोई वॉइस कॉलिंग या SMS सर्विस नहीं मिलेंगी. ये उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जिन्हें स्ट्रीमिंग के लिए डेटा की जरूरत होती है. हालांकि यूजर इसे बेस प्लान के साथ कंबाइन कर सकते हैं. Jio के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट किया गया है. इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: Jio Recharge: 2999 रुपये और 3599 रुपये, दोनों में मिल रही 365 दिनों की वैलिडिटी; कौन रहेगा सही?
Jio का 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो का ये रिचार्ज प्लान मुख्यत: Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन के लिए है, जिसमें यूजर मूवी, TV शो, लाइव स्पोर्ट्स जैसे कि IPL 2025 आदि देख सकते हैं. 100 रुपये का प्लान, उन यूजर्स के लिए एक बजट ऑप्शन है जो बडी स्क्रीन पर कंटेंट देखना चाहते हैं. इसकी तुलना अगर जियो के ही 149 रुपये वाले प्लान से करें तो उसमें जियो हॉटस्टार को आप सिर्फ मोबाइल पर ही देख सकते हैं. वहीं 299 रुपये के प्लान में मल्टी डिवाइस स्ट्रीमिंंग मिल रही है. इस लिहाज से Jio का 100 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बेहतर है.
हालांकि 100 रुपये के रिचार्ज में 5GB डेटा शामिल है, लेकिन यह भारी डेटा यूजर्स के लिए नहीं है. जिन लोगों को ज्यादा डेटा की जरूरत है, उनके लिए Jio के पास 195 रुपये का क्रिकेट डेटा पैक है, जिसमें 90 दिनों के लिए Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा मिलता है. हालांकि, यह पैक केवल स्मार्टफोन तक ही स्ट्रीमिंग को सीमित करता है, जबकि 100 रुपये वाला प्लान स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 18:33 IST
