10वीं के गणित का पेपर देकर लौटे छात्र ने बनाया माहौल, कैमरे के सामने दिया जवाब

Last Updated:
बिहार के जहानाबाद के दक्षिणी में मानस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी जब पेपर देकर बाहर निकले, तो Local 18 टीम ने परीक्षार्थियों से खास बात की. कुछ विद्यार्थी ने तो गणित पेपर में पूछे गए सवालों को हलवा बताया, तो …और पढ़ें

परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र छात्राएं
हाइलाइट्स
- सीबीएसई 10वीं गणित परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की गई.
- छात्रों ने पेपर को मॉडरेट और कुछ ने कठिन बताया.
- त्रिकोणमिति और सर्किल से सवाल उलझाने वाले थे.
जहानाबाद:- सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 10वीं की परीक्षा चल रही है. होली से ठीक पहले 10 मार्च को गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक कराई गई. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी अपने सेंटर से बाहर निकले. इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे खिले खिले नजर आए तो कुछ छात्र और छात्राएं सवालों को एनालिसिस करते हुए दिखाई दिए. बिहार के जहानाबाद के दक्षिणी में मानस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी जब पेपर देकर बाहर निकले, तो Local 18 टीम ने परीक्षार्थियों से खास बात की. कुछ विद्यार्थी ने तो गणित पेपर में पूछे गए सवालों को हलवा बताया, तो किसी ने मॉडरेट बताया.
होली के जश्न में भी डूबे दिखे कुछ विद्यार्थी
वहां मौजूद कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि सवाल थोड़े उलझे हुए थे. होली का माहौल है, तो इस समय कुछ छात्र होली के जश्न में भी डूबे हुए नजर आए. 10वीं की छात्रा वैष्णवी ने बताया कि पेपर मॉडरेट था. लिखने में थोड़ी परेशानी हुई. पेपर सही हो सकता था, लेकिन स्ट्रेस और एंग्जाइटी की वजह से कम लिख पाए. लास्ट के कुछ सवाल गड़बड़ा गए. सभी सवाल टॉपिक से ही पूछे गए थे. घर पर सॉल्व भी कर रखा था, लेकिन यहां पर थोड़ी नर्वस हो गई, जिसके कारण सभी सवाल सॉल्व नहीं हो पाए. सर्किल, ट्रिगोनोमेट्री, स्टेटिक्स और प्रोबेबिलिटी से सवाल पूछे गए थे. हमें इसमें सबसे ज्यादा कठिन और उलझाने वाला जो सवाल था, वो ट्रिगोनोमेट्री ही था.
किसी को उलझाया, तो कोई खूब लिखा
वहां मौजूद एक अन्य छात्रा ने Local 18 को बताया कि आज गणित का पेपर था और अच्छा गया. सवाल मॉडरेट पूछा गया था. जिस हिसाब से तैयारी हुई थी, उसके अनुसार ही क्वेश्चन आए थे. सेक्शन सी के जो सवाल थे, उसने मुझे उलझाया. त्रिकोणमिति, सर्किल टॉपिक से सवाल पूछे गए थे. एक अन्य छात्रा ने बताया कि आज का पेपर देकर अच्छा महसूस कर रही हूं. जो भी यहां सवाल पूछे गए थे, उस हिसाब से ठीक ही था. 60 से 70 अंक मिल जाएंगे. छात्र बिट्टू ने बताया कि गणित का पेपर सही था, कुछ आसान तो कुछ कठिन लगा. 70 से 75 नंबर तक आ जाने की संभावना है. गणित का पेपर थोड़ा कठिन हो जाता है, लेकिन तैयारी सही से करने पर सभी सवाल हल हो सकते हैं.
‘गणित का पेपर तो फाड़ के लिखे…’
जहानाबाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि गणित का पेपर काफी अच्छा गया है. जिस तरह से हमारी तैयारी थी, उसके हिसाब से सभी सवालों को आसानी से हल किए. हमारे गुरुजी ने जो पढ़ाए थे, वो सभी सवाल आए और उसको बनाने में भी काफी मजा आया. सेक्शन ए में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछा गया था, जिसको अच्छे से हल किए. वहीं, कुछ सवाल जो सेक्शन D में पूछे गये थे, वो सभी सवालों ने सिरदर्द थोड़ा किया. सभी सवाल थोड़े उलझाने वाले थे. अरवल जिले से जहानाबाद परीक्षा देने आए कुछ बच्चों ने बताया कि इस बार तो फाड़ के रख दिए. जितना लिखे हैं, उसके हिसाब से पूरे अंक मिल जाएंगे.
Jehanabad,Bihar
March 10, 2025, 17:35 IST
