सच्चे प्यार वाली जोड़ी! पति वॉकर पर..पत्नी टीचर, ये कहानी प्रेमियों के लिए सीख

Last Updated:
Woman Success Story: रांची की श्रेया ने 19 साल पहले एक ऐसा फैसला लिया जो आज के प्रेमियों के लिए सच्चे प्यार की सीख है. शादी के पहले ही होने वाले पति के साथ हादसा हो गया, इसके बाद जो हुआ..पढ़ें कहानी

रांची के अभिमन्यु और श्रेया की जोड़ी.
हाइलाइट्स
- श्रेया ने 19 साल पहले अभिमन्यु से शादी की
- अभिमन्यु एक्सीडेंट के बाद वॉकर पर चलने लगे
- श्रेया स्कूल टीचर हैं और अभिमन्यु घर संभालते हैं
रांची. बात 19 साल पहले की है. अभिमन्यु और श्रेया एक-दूसरे से प्यार करते थे. शादी करना चाहते थे. सब तैयारियां हो चुकी थीं. सगाई भी हो चुकी थी. लेकिन अचानक, अभिमन्यु का एक्सीडेंट हो गया. उनका स्पाइनल कॉर्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वह व्हीलचेयर पर आ गए. अब श्रेया के सामने सवाल था कि वह अभिमन्यु को अपनाए या नहीं. श्रेया के घरवाले भी इस शादी को नहीं चाहते थे.
शायद ये घड़ी श्रेया के सच्चे प्यार का इम्तिहान थी और इस इम्तिहान में श्रेया सफल हुईं. वह पीछे नहीं हटीं. उन्होंने अभिमन्यु से शादी कर ली. उनकी सेवा की और आज 19 साल बाद दोनों दो बच्चों के मां-बाप हैं. श्रेया अब स्कूल टीचर हैं. वहीं, अभिमन्यु वॉकर पर चलकर घर संभालते हैं. अभिमन्यु आज भी अपनी क्षमता से दोगुना काम करने की कोशिश करते हैं.
बेहद खतरनाक था वो हादसा
श्रेया ने बताया कि 19 साल पहले का वो दिन आज भी नहीं भूलता. हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. शादी के पहले ही एक जबरदस्त रोड एक्सीडेंट हुआ. उसमें मेरे हस्बैंड बुरी तरह जख्मी हो गए. उस कार में उनके माता-पिता बहन भी थे. उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
हम दोनों बस साथ रहना चाहते हैं…
श्रेया बताती हैं, आज शादी के 19 साल हो चुके हैं. हम दोनों बहुत खुश हैं. हम दोनों बस साथ में रहना चाहते हैं. यह साथ में होते हैं तो मैं अपने आप को संपूर्ण महसूस करती हूं. फिर मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं होती. वहीं, अभिमन्यु बताते हैं, आज के युग में ऐसी पत्नी का मिलना मुश्किल है. यह मेरी खुशनसीबी कि श्रेया मेरी पत्नी है.
पूरा घर संभालते हैं…
अभिमन्यु ने बताया, पहले तो मैं व्हीलचेयर पर था. लेकिन, एक्सीडेंट के डेढ़ साल बाद ही मैं वॉकर लेकर चलने लगा था. आज भी बहुत देर तक नहीं खड़ा रह पाता हूं. श्रेया ने कहा, आज भी अभिमन्यु अपना सारा काम खुद ही करते हैं. दो बच्चों को भी संभालते हैं. मैं स्कूल में जॉब करती हूं और यह पूरा घर देखते हैं. इनसे जितना हो पाता है, उससे दोगुना ही करते हैं.
जिद के सामने परिवार झुका
श्रेया ने बताया, पहले मेरे परिवार वाले थोड़ा सकुचा रहे थे. क्योंकि, कोई भी अपनी लड़की के लिए सबसे उत्तम लड़का ढूंढता है. लेकिन, मेरी बस एक ही ख्वाहिश थी कि मुझे अभिमन्यु के साथ ही रहना है. इनके अलावा, मैंने किसी के बारे में आज तक सोचा ही नहीं. मेरी पूरी जिंदगी उन्हीं के आसपास घूमती है. मैं आपको दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला मानती हूं, जिसको अपना प्यार मिला. मेरी खुशी के आगे मेरे माता-पिता और परिवार को भी झुकना पड़ा.
Ranchi,Jharkhand
March 10, 2025, 13:55 IST
