गर्म कपड़े पैक कर रहे हैं? स्टोर करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

Last Updated:
How to store winter clothes without damage: सर्दियां खत्म होते ही वूलेन कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करना जरूरी हो जाता है, वरना उनमें दीमक और फंगस लग सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप गर्म कपड़ों को किस तरह …और पढ़ें

वूलेन कपड़ों को स्टोर करने से पहले हल्की धूप में अच्छे से सुखा लें जिससे उन पर जमी नमी खत्म हो जाए.Image: Canva
हाइलाइट्स
- वूलेन कपड़ों को स्टोर करने से पहले धूप में सुखाएं.
- नीम की पत्तियां और कपूर कपड़ों के बीच रखें.
- सिलिका जेल पाउच नमी से बचाने के लिए रखें.
Woolen clothes storage tips for long-term use: सर्दियां खत्म होने पर वूलेन कपड़ों की जरूरत कम हो जाती है, और ज्यादातर लोग इन्हें स्टोर करने की तैयारी करने लगते हैं. लेकिन इन्हें पैक करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे ये सालों तक नए जैसे बने रहें और दीमक, फंगस या नमी से सुरक्षित रहें. अगर आप अपने महंगे ऊनी कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करना चाहते हैं, तो कुछ खास स्टोरेज टिप्स अपनाने चाहिए. आइए जानते हैं, वूलेन कपड़ों को सुरक्षित रखने का सही तरीका और उन्हें पैक करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
वूलेन कपड़ों को स्टोर करने से पहले करें यह तैयारी–
धूप में सुखाएं– वूलेन कपड़ों को स्टोर करने से पहले हल्की धूप में अच्छे से सुखा लें, जिससे उन पर जमी नमी खत्म हो जाए.
साफ करें– गंदे कपड़ों को स्टोर करने से बचें क्योंकि उन पर कीड़े और बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं. वॉश करने के बाद ही स्टोर करें.
ब्रश से साफ करें– ऊनी कपड़ों को पहनने के बाद उन पर जमा धूल और बालों को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें.
फोल्ड कर रखें– वूलेन कपड़ों को हैंगर में टांगने की बजाय फोल्ड करके स्टोर करें, जिससे उनकी शेप खराब न हो.
दीमक और कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय-
नीम की पत्तियां रखें– कपड़ों के बीच में नीम की पत्तियां रखने से दीमक और कीड़ों से बचाव होता है.
कपूर का इस्तेमाल करें– अलमारी में कपूर रखने से कपड़ों में ताजगी बनी रहती है और कीड़े नहीं लगते.
लैवेंडर पाउच रखें– लैवेंडर की खुशबू न सिर्फ कपड़ों को फ्रेश रखती है बल्कि कीड़ों को भी दूर भगाती है.
सिलिका जेल पाउच रखें– नमी से बचाने के लिए स्टोरेज बैग में सिलिका जेल पैकेट रखें, जिससे कपड़े खराब न हों.
इसे भी पढ़ें:गुड़हल के पौधे को ऐसे बनाएं घना-फूलों से भरपूर! मार्च में इस तरह करें कटिंग, सालभर नहीं पड़ेगी देखभाल की जरूरत
सही स्टोरेज बैग और अलमारी का करें इस्तेमाल-
– वूलेन कपड़ों को स्टोर करने के लिए वैक्यूम सील बैग या कॉटन बैग का इस्तेमाल करें.
– लकड़ी की अलमारी में रखने से पहले उसे अच्छी तरह साफ करके उसमें अखबार बिछा दें.
– हर कुछ महीनों में कपड़ों को निकालकर हल्की धूप जरूर दिखाएं जिससे उनमें सीलन न आए.
अगर इन आसान तरीकों को अपनाया जाए तो सर्दी के कपड़े सालों तक सुरक्षित और नए जैसे बने रहेंगे.
March 10, 2025, 12:21 IST
