Trending

कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए कैसा है यह वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Last Updated:

Weekly Horoscope 10 to 16 March 2025: कर्क राशि वालों को इस सप्ताह करियर और बिजनस में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी और धूमधाम से होली का पर्व मनाएंगे. वहीं सिंह राशि वालों का विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है और प…और पढ़ें

कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए कैसा है यह वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 मार्च 2025

कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 मार्च 2025)
मार्च का यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली है. इस सप्ताह आपको करियर और बिजनस में अप्रत्याशित सफलता और लाभ मिल सकता है. इस सप्ताह होली की धूम रहेगी और परिजन व प्रियजनों के साथ होली के पर्व का आनंद लेंगे. कर्क राशि वालों को अपने सीनियर्स के करीब होने का पूरा लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. इस सप्ताह पैतृक संपत्ति में आ रही रुकावट दूर होंगी. भूमि और भवन की खरीद-फरोख्त से लाभ होगा. कामकाजी महिलाओं का कार्यक्षेत्र और परिवार में सम्मान बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में सरकार से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. उन्हें विशेष काम के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों का आम जनता और पार्टी के भीतर विश्वास बढ़ेगा. सप्ताह के मध्य में आपको किसी प्रियजन से उपहार मिल सकता है. अगर आप विदेश से जुड़ा काम करते हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा. इस दौरान आपको कोई बड़ा अनुबंध मिल सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में महिलाओं की धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि रहेगी. इस दौरान तीर्थ यात्रा के भी योग बनेंगे. लव लाइफ के दृष्टिकोण से समय शुभ है. इस सप्ताह आपके लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और नजदीकियां बढ़ेंगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा. छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज न करें, अन्यथा आपको शारीरिक और मानसिक परेशानी उठानी पड़ सकती है.

भाग्यशाली रंग: ग्रे
भाग्यशाली अंक: 11

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 मार्च 2025)
सिंह राशि वालों को मार्च के इस सप्ताह लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. होली की वजह से काफी भागदौड़ रहेगी और पूरे परिवार के साथ होली के पकवान और रंग का आनंद लेंगे. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में वरिष्ठजन और निजी जीवन में मित्रगण आप पर पूरी तरह मेहरबान रहेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को पहले निवेश किए गए धन से काफी लाभ मिलेगा. व्यापार का विस्तार होगा और बाजार में उसकी साख बढ़ेगी. राजनीति से जुड़े लोगों को लोगों के बीच लोकप्रियता मिलेगी. कमीशन, अनुबंध और विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए समय शुभ है. सप्ताह के मध्य में उन्हें कोई बड़ा अनुबंध मिल सकता है. विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है. इस संबंध में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी. भूमि और भवन से जुड़े सौदे में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है. सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन से मुलाकात संभव है. इस दौरान अचानक प्रियजनों के साथ पिकनिक-पार्टी का कार्यक्रम बनेगा. युवाओं का यह समय मौज-मस्ती में बीतेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में वाहन या कोई अन्य विलासिता से जुड़ी चीज खरीदने का आपका सपना पूरा हो सकता है. इस दौरान किसी प्रियजन से जुड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. लव रिलेशन के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल है. आपके प्रेम साथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आपको अपने परिवार के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.

भाग्यशाली रंग: क्रीम
भाग्यशाली अंक: 9

कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (10 से 16 मार्च 2025)
मार्च का यह सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए मिला-जुला साबित होगा. कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह कुछ समय से चली आ रही परेशानियों और चिंताओं से कुछ राहत मिलेगी. होली की वजह से आपकी कई चिंताएं दूर हो जाएंगी और सब कुछ भूलाकर होली का आनंद लेंगे. सहकर्मियों की मदद से आप किसी तरह काम पूरा करने में सफल रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. ऐसे में छोटी-छोटी बातों को तूल न देना ही बेहतर होगा. किसी भी तरह के मतभेद को मनमुटाव में न बदलने दें. सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है, जिससे आपका काम थोड़ा प्रभावित हो सकता है. ऐसे में अगर कोई पुराना रोग उभरता है या आप मौसमी बीमारी की चपेट में आते हैं तो बिल्कुल भी लापरवाही न करें. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का उत्तरार्ध अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान कोई छोटी सी गलती या लापरवाही आपका काम बिगाड़ सकती है और बॉस के गुस्से का कारण बन सकती है. इस दौरान आपको अपने विरोधियों से काफी सावधान रहने की जरूरत होगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की किसी बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य भी आपके लिए चिंता का विषय बनेगा. लव रिलेशन में सावधानी से आगे बढ़ें और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें.

भाग्यशाली रंग: नीला
भाग्यशाली अंक: 15

homeastro

कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए कैसा है यह वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन