भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025, सतना और मैहर में जश्न का माहौल

Last Updated:
India Wins Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. सतना और मैहर में जीत का जश्न वर्ल्ड कप जैसा रहा, ढोल-नगाड़े बजे, आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गईं…और पढ़ें

सतना-मैहर में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
हाइलाइट्स
- भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती.
- सतना-मैहर में जीत का जश्न वर्ल्ड कप जैसा रहा.
- ढोल-नगाड़े बजे, मिठाइयां बांटी गईं.
India Wins Champions Trophy. भारत ने एक बार फिर क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की. जैसे ही टीम इंडिया ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी रन लिया वैसे ही पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.
सतना और मैहर में क्रिकेट प्रेमियों ने इस ऐतिहासिक जीत को जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया. रीवा रोड पर बड़ी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण किया गया, जहां सैकड़ों लोग टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे थे. जैसे ही भारत की जीत हुई, पूरे शहर में ढोल-नगाड़े बजने लगे लोगों ने सड़कों पर नाच-गाना किया. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई. तिरंगे के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं.
टेंशन के बीच उम्मीद
मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब न्यूज़ीलैंड ने पलटवार किया और भारतीय फैंस की धड़कने तेज हो गई. उस वक्त स्टेडियम ही नहीं, बल्कि सतना और मैहर में भी टेंशन का माहौल था. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने मजाक में कहा, “कोहली को वापस लाओ!” लेकिन ज्यादातर लोगों को भरोसा था कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मैच जिताएंगे.’
सतना में दिखा वर्ल्ड कप जैसा माहौल
सतना की सड़कों पर इस जश्न का नज़ारा किसी टी20 वर्ल्ड कप जीत जैसा था. युवा, बुजुर्ग, बच्चे सभी इस खुशी में शामिल हुए और देर रात तक सेलिब्रेशन जारी रहा. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को यादगार पल दे दिया.
Satna,Madhya Pradesh
March 10, 2025, 09:18 IST
