चहल की नई 'गर्लफ्रेंड' भी गजब की ड्रामा क्वीन, Rj Mahvash कर चुकी 10 ब्रेकअप!

Last Updated:
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत की जीत के अलावा एक शख्स ने खूब सुर्खियां बटोरी. वह हैं भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल. वह अपनी नई ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ मैच देखने पहुंचे थे. इनका नाम …और पढ़ें

युजवेंद्र चहल की नई ‘गर्लफ्रेंड’ का ब्रेकअप वाला वीडियो.
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई में खेला गया. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. 12 साल बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इस मैच ने ऑनलाइन व्यूअरशिप में इस मैच ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. लगभग 90 करोड़ लोगों ने इस मैच को ऑनलाइन देखा. साथ ही विदेशी धरती पर हो रहे मैच को देखने के लिए भारतीय भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे. ऐसा लग रहा था कि ये मैच इंडिया में ही हो रहा है. साथ ही इस मैच को देखने पूर्व, वर्तमान और जो इस टीम के हिस्सा नहीं थे,सभी दुबई मैच देखने पहुंचे. इस मैच में भारत के जीत के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वे युजवेंद्र चहल.
चहल मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे. तलाक के बाद नई गर्ल के साथ चहल के दिखने के बाद लोगों की दिलचस्पी बढ़ी. चहल और धनश्री का इसी साल दिसंबर में तलाक हुआ था. फिर क्या था, फैंस ने सोशल मीडिया पर इस गर्ल के बारे में खोज शुरू कर दी. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम आरजे महवश है. वह दिल्ली की पॉपुलर रोडियो जॉकी हैं. वह अपनी prank selfies के लिए जानी जाती है. प्रैंक सेल्फी का ही उनका एक वीडियो हाल में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहती हुईं दिख रही हैं कि यार मुझे तो आज के जमाने में खट से ब्रेकअप करने वाला इंसान बनना है.
पुराना वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनका एक पुराना वीडियो विपिन तिवारी नाम के यूजर की आईडी @Vipintiwari952 से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वह हल्के फुल्के अंदाज में ब्रेकअप और ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बात करती हुईं नजर आ रही हैं. वह अपनी वीडियो में वह कहती आ रही हैं, ‘मुझे ना यार लाइफ में खट् से ब्रेकअप करने वाला इंसान बनना है. मतलब कि एक दिन ब्रेकअप बोलते हैं और अगले दिन से जीरो मैसेज.हो गया ब्रेकअप. मैं तो पहले 10 ब्रेकअप कार्ड तो धमकियों में यूज कर लेती हूं यार, ग्यारहवीं बार जब सच में करना होता है, तब तक बंदा मुझे सीरियस लेना ही बंद कर देता है. लोग लोगों को एकदम कैंसर की तरह काटकर फेंक दे रहे हैं, मेरा ब्रेकअप के बाद कितने दिन तक तो ऑन-ऑफ चलता रहता है.’
लोग क्या कह रहे?
इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं. जबकि हजारों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई इंस्टाग्राम पर यूजर मत ढूंढो.’ एक MR. PARADOXX नाम के यूजर ने लिखा है, ‘यूजी भाई तो गेमर निकले.’
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 07:47 IST
