कनाडा में खत्म होगा जस्टिन ट्रूडो का दौर, लिबरल पार्टी ने चुन लिया नया PM

Last Updated:
कनाडा की लिबरल पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर मार्क कार्नी को नया प्रधानमंत्री चुना है. यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई जब अमेरिका-कनाडा संबंध डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के कारण तनावप…और पढ़ें

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के पार्टी ने मार्क कार्नी को नया पीएम चुना. (reuters)
हाइलाइट्स
- मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री
- ट्रूडो की जगह लेंगे पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर
- अमेरिका-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच नियुक्ति
ओटावा: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने रविवार को जस्टिन ट्रूडो की जगह एक नए प्रधानमंत्री चेहरे को चुन लिया है. पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर मार्क कार्नी कनाडा के पीएम होंगे. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कनाडा और अमेरिका के बीच डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के कारण मतभेद देखा जा रहा है. डोनाल्ट ट्रंप की धमकियों के कारण कनाडा की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने वाली है. कार्नी बैंक ऑफ कनाडा के चीफ रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में वित्तीय संकटों का सामना किया. 2013 में वह बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख बने. 1694 में इसकी स्थापना के बाद वह इसका नेतृत्व करने वाले पहले गैर नागरिक थे. उनकी नियुक्ति को ब्रिटेन में प्रशंसा मिली, क्योंकि 2008 के वित्तीय संकट से कनाडा कई अन्य देशों की तुलना में तेजी से उबरा था.
इस सप्ताह की शुरुआत में एक चुनावी रैली के दौरान कार्नी ने अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध को लेकर कहा, ‘यह हमारे जीवनकाल का सबसे गंभीर संकट है.’ उन्होंने कहा था, ‘ट्रंप उन चीजों पर हमला कर रहे हैं, जिन्हें हमने खड़ा किया है. वह हमारी आजीविका पर हमला कर रहे हैं. हम अपने जीवनकाल के सबसेगंभीर संकट का सामाना कर रहे है.’ ट्रंप की धमकी के जवाब में कनाडा पहले ही जवाबी टैरिफ लगा चुका है और विश्व व्यापार संगठन में शिकायत भी दर्ज करा चुका है.
कनाडा में हो सकता है चुनाव
कार्नी के पास संसद का कोई अनुभव नहीं है और न ही उन्होंने कभी कोई निर्वाचित सार्वजनिक पद संभाला है. कनाडा में बढ़ती राष्ट्रवादी लहर ने आगामी संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी की संभावनाएं बढ़ाई हैं. ओपिनियन पोल में लगातार लिबरल पार्टी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है. बदलते द्विपक्षीय समीकरणों के बीच, चुनाव अब इस पर केंद्रित होने जा रहा है कि अमेरिका के साथ संबंधों को संभालने में सबसे अच्छा नेता कौन होगा. कार्नी के सत्ता संभालने के तुरंत बाद चुनाव की संभावना है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 05:54 IST
