Info Tech

Redmi 14C 5G या Oppo A3x 5G, Rs 10 हजार से कम में कौन सा है बेस्ट?

Redmi 14C 5G और Oppo A3x 5G, दोनों ही ऐसे बजट स्मार्टफोन हैं जो 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। दोनों ही फोन में कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। लेकिन किसी एक को चुनना हो तो कौन सा फोन होगा बेहतर? हम यहां पर Redmi 14C 5G और Oppo A3x 5G के फुल स्पेसिफिकेशंस की तुलना करके आपको बता रहे हैं। 

Redmi 14C 5G vs Oppo A3x 5G: Display
Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस फीचर भी मौजूद है। वहीं, Oppo A3x 5G में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट है। लेकिन ओप्पो के फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है जो रेडमी के फोन से ज्यादा है। ओप्पो के फोन में IP54 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन भी मिल जाता है। रेडमी के फोन में बड़ा डिस्प्ले है, लेकिन ओप्पो के फोन में ज्यादा चमकदार डिस्प्ले, और ड्यूरेबिलिटी भी मिल जाती है। 

Redmi 14C 5G vs Oppo A3x 5G: Processor
Redmi 14C 5G में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm प्रोसेसिंग तकनीक पर बना है। यह 6GB रैम के साथ पेअर किया गया है। Oppo A3x 5G में Dimensity 6300 चिपसेट लगा है जो 6nm प्रोसेसिंग पर बना है। 

Redmi 14C 5G vs Oppo A3x 5G: Battery
Redmi 14C 5G में 5160mAh की बैटरी है और साथ में 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, Oppo A3x 5G फोन में 5100mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यहां पर Redmi का फोन बैटरी क्षमता में आगे है लेकिन ओप्पो का फोन फास्ट चार्जिंग में आगे निकल जाता है।  

Redmi 14C 5G vs Oppo A3x 5G: Camera
Redmi 14C 5G में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं, Oppo A3x 5G में 8MP मेन कैमरा है और 5MP फ्रंट कैमरा है। यहां पर रेडमी का फोन कैमरा के मामले में बेहतर साबित हो सकता है। हालांकि, Oppo के फोन में 1080p वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करने की क्षमता है। रेडमी का फोन यह फीचर नहीं देता है। लेकिन फोटोग्राफी के मामले में रेडमी फोन साफतौर पर विजेता नजर आता है। 

Pricing
Redmi 14C 5G की कीमत भारत में 9,999 रुपये से शुरू है। यह ओप्पो के फोन से प्राइस में कुछ ज्यादा है। Oppo A3x 5G की कीमत Rs 8,999 रुपये से शुरू होती है। Redmi फोन में बड़ी बैटरी है, 50MP मेन कैमरा है। वहीं, Oppo A3x 5G उन यूजर्स को लुभा सकता है जो एक सस्ता फोन क्विक चार्जिंग फीचर के साथ चाहते हैं। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers