होली पर तत्काल बुकिंग में लगाएं ये 3 जुगाड़, मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट

Last Updated:
Confirm Tatkal Ticket Booking: होली या दूसरे त्योहारों के मौक पर कंफर्म टिकट मिलने को लेकर अक्सर पैसेंजर की चिंता बढ़ जाती है. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको 3 ऐसे जुगाड़ बताएंगे, जिसे फॉलो करके…और पढ़ें

चुटकियों में तत्काल टिकट ऐसे करें बुक
Confirm Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं और त्योहारों के समय तो यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है. होली के दिनों में तो भीड़ और बढ़ जाती है. इस बार रंगों के त्योहार होली का त्योहार 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. ऐसे में कंफर्म टिकट पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. हालांकि, तत्काल बुकिंग इस समस्या का एक समाधान है, लेकिन तत्काल टिकट हासिल करना भी आसान नहीं होता. आज हम आपको 3 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप दूसरों से पहले तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और आराम से अपने ट्रेन सफर की तैयारी कर सकते हैं.
होली के त्योहार पर कंफर्म टिकट पाने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करें:
1. IRCTC ऐप डाउनलोड करें: सबसे पहले IRCTC ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें. अपनी सफर की सारी जानकारी जैसे नाम, बर्थ प्रेफरेंस, फूड प्रेफरेंस पहले से सेव कर लें. इससे टिकट बुकिंग के समय आपका समय बचेगा.
2. मास्टर लिस्ट बनाएं: अपने साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की एक मास्टर लिस्ट बनाएंय इसमें सभी पैसेंजर्स के नाम, बर्थ प्रेफरेंस और फूड प्रेफरेंस शामिल करें. आप यह लिस्ट अपने IRCTC अकाउंट के ‘My Profile’ सेक्शन में बना सकते हैं.
3. e-Wallet का करें यूज: पेमेंट के लिए UPI या IRCTC e-Wallet का इस्तेमाल करें क्योंकि यह इंटरनेट बैंकिंग से ज्यादा तेज है. आप अपने IRCTC e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पहले से ही पैसे डाल सकते हैं, जिससे टिकट बुक करते समय और ज्यादा समय बचेगा.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 03:01 IST
