Trending

रोजाना गुजरती है हजारों गाड़ियां, ROB बनने से बदल जाएगी शहर की तस्वीर

Last Updated:

Jehanabad ROB Construction: जहानाबाद के लोगों की पुरानी मांग अरवल मोड़ के पास राजा बाजार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भी रास्ता साफ हो चुका है. 14 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश…और पढ़ें

X

अरवल

अरवल मोड़ स्थित अंडरपास की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • जहानाबाद में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू.
  • ROB से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
  • NH 110 और NH 83 को जोड़ेगा नया ब्रिज.

जहानाबाद. बिहार में सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू है. इसके साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के लोगों की बहुत पुरानी मांग अरवल मोड़ के पास राजा बाजार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भी रास्ता साफ हो चुका है. 14 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद को पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां खुद निरीक्षण किया था.

सीएम के निरीक्षण के बाद ही इसे अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द से जल्द निर्माण हो इसे लेकर केंद्र सरकार से भी पत्राचार किया जा रहा है. इस ROB के निर्माण हो जाने से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा.

सड़क दुर्घटनाें में आएगी कमी

आपको बता दें कि शहर का यह काफी व्यस्ततम इलाका है, यहां से रोजाना हजारों गाड़ियां रोजाना गुजरती है, जिसमें बड़े, छोटे और दो पहिया वाहन शामिल हैं. यहां से अरवल जिला, शकूराबाद और अन्य कई शहरों के लिए गाड़ियां रोज गुजरती है. इतना ही नहीं, शहर का काफी व्यस्ततम इलाका है, इस वजह से आम लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि यहां पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाता है तो यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही ROB के निर्माण से सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. साथ ही शहर में हॉस्पिटल, बाजार और शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचने में काफी आसानी होगी.

इन इलाकों में जाना होगा आसान 

इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा NH 110(NH 33) पर किया जाना है. यह रेलवे ब्रिज संख्या 69 के ऊपर अवस्थित किया जाएगा और यह NH 110(NH 33) और NH 83 को जोड़ेगी. इस रेलवे ओवर ब्रिज के बन जाने से राजा बाजार अंडरपास के ट्रैफिक जाम और जल जमाव की जटिल समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी. इसके साथ साथ एनएच 110 (एनएच 33) से एनएच 22 तक यातायात व्यवस्था काफी सुगम हो जाएगी. इसके लिए 243.96 करोड़ रुपए की योजना बताई जा रही है.

ROB निर्माण से हो जाएगी लोगों की सहूलियत

शहर में अरवल मोड़ स्थित राजा बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद वहां मौजूद स्थानीय ने कहा कि इससे काफी ज्यादा हमलोगों को आराम मिल जाएगा. अब तक आने जाने में काफी परेशानी होती है. पानी और जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है. यहां से रोजाना हजार गाड़ियां गुजरती है. स्कूली बसें इसी रास्ते गुजरती है. ऐसे में यहां पर यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो शहर के लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा. अरवल निवासी जो जहानाबाद में रूम लेकर बचपन से रह रहे राधेश्याम ने कहा कि जब से यहां पर रहा हूं तब से ही शहर की ये सबसे बड़ी समस्या नजर आई है.

पहले एक ही अंडरपास था तब और भी जाम लगता था. अब दो कर दिया गया है, फिर भी जाम और पानी की समस्या नहीं दूर हुई. ऐसे में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होने से काफी सहूलियत होगी. यहां से कई जिलों में जाना काफी आसान होगा.

homebihar

रोजाना गुजरती है हजारों गाड़ियां, ROB बनने से बदल जाएगी शहर की तस्वीर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन