होली की रात बहनें करती हैं ये उपाय, दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा भाई!

Last Updated:
Holi Upay: होली की रात को शास्त्रों में सिद्ध रात्रि माना गया है. ऐसे में तमाम साधक कई उपाय करते हैं. ऐसा ही एक उपाय भाइयों के लिए बहनें करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भाई की तरक्की होती है और आयु भी बढ़ती …और पढ़ें

फाइल
हाइलाइट्स
- होली की रात बहनें भाई की नजर उतारती हैं
- उपले जलाकर भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं
- राख से ताबीज बनाकर भाई को बुरी नजर से बचाती हैं
खरगोन. होली की रात को शास्त्रों में सिद्ध रात्रि कहा गया है. इसमें किए गए उपायों का कई गुना अधिक प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि तंत्र साधना से जुड़े साधक होली की रात मंत्रों को सिद्ध करने के लिए तांत्रिक क्रियाएं करते हैं. इसके अलावा संक्रामक रोगों को दूर करने, लोगों की बुरी नजर सहित नकारात्मक शक्तियों का नाश करने के लिए टोने-टोटके भी किए जाते हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन में भी कई वर्षों से ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब टोटके होली की रात किए जाते हैं. खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि इस रात बहनों द्वारा किया गया एक विशेष टोटका भाइयों की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि यह उपाय नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने और भाई के जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक होता है.
7 या 21 बार उतारें भाई की नजर
इस टोटके के तहत, होली दहन के पहले गाय के गोबर से उपले (कंडे) बनाकर सुखा लेती हैं, जिनसे होली की रात भाई के ऊपर से 7 या 21 बार नजर उतारती हैं और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इसके बाद इन उपलों को जलती हुई होली में डालते हुए भाई का स्मरण किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, अग्नि तत्व की शुद्धता से बनी यह राख भाई के लिए एक रक्षा कवच का काम करती है.
ताबीज बनाकर गले या हाथ में बांधें
जबकि, अगले दिन बहनें उसी स्थान पर जाकर होलिका की जली हुई ठंडी राख इकट्ठा करती हैं और उसे एक ताबीज में भरकर लाल कपड़े में बांध देती हैं. इस ताबीज को भाई के गले या हाथ में बांधने से भाई पर आने वाली बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा सहित बीमारियां नष्ट हो जाती है. उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यह टोटका उसी तरह का होता है, जिस तरह करवा चौथ के दिन पत्नी-पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर कामनाएं करती है.
दूर होती है भाइयों की सभी परेशानियां
डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि यह उपाय वैदिक परंपराओं का हिस्सा है और इसे कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता आ रहा है. इसे करने से भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. बुरी नजर की वजह से भाइयों की परेशानियां भी दूर होती हैं. इस होली पर अगर आप भी अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती हैं, तो यह खास उपाय अपनाएं.
Khargone,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 07:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
