सीरिया में 14 साल बाद सबसे भीषण लड़ाई, 2 दिनों में 600 से ज्यादा लोगों की मौत

Last Updated:
Syria Civil War: सीरिया में नई सरकार और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच भीषण झड़पों में अब तक 600 लोग मारे गए. सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने विद्रोहियों से आत्मसमर्पण करने की अपील …और पढ़ें

सीरिया में एक बार फिर गृहयुद्ध शुरू हो गया है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- सीरिया में 14 साल बाद सबसे भीषण हिंसा हुई
- दो दिनों में 600 से ज्यादा लोग मारे गए
- अंतरिम राष्ट्रपति ने विद्रोहियों से आत्मसमर्पण की अपील की
बेरूत: सीरिया में पिछले 14 साल पुराने संघर्ष के बाद सबसे घातक हिंसा देखने को मिली है. सीरिया की नई सरकार और सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच दो दिनों में भीषण झड़प हुई, जिसमें अब तक 600 लोगों की मौत हो गई. एक युद्ध निगरानी समूह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. बढ़ती झड़पों ने सीरिया में नई सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की है, जिसने तीन महीने पहले विद्रोहियों की ओर से असद को हटाने के बाद सत्ता संभाली थी. सीरिया में 14 साल पहले हुए संघर्ष के बाद से यह हिंसा की सबसे घातक घटनाओं में से एक है.
सरकार ने कहा कि वे असद के समर्थकों की ओर से किए गए हमलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर हुई इस हिंसा के लिए ‘अलग-अलग व्यक्तियों की ओर से की गई कार्रवाइयों’ को जिम्मेदार ठहराया. सीरिया में हालिया झड़पें तब शुरू हुईं, जब सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की. इस दौरान असद के वफादारों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया.
पुरुषों को मारी गई गोली
सीरिया की नई सरकार के प्रति वफादार सुन्नी मुस्लिम बंदूकधारियों ने शुक्रवार को असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों की हत्याएं शुरू की थीं, जिसके बाद से दोनों के बीच झड़पें जारी हैं. हालांकि यह हयात तहरीर अल-शाम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इसी धड़े के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने असद के शासन का तख्तापलट किया था. अलावी गांवों और कस्बों के निवासियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बंदूकधारियों ने अलावी समुदाय के अधिकांश पुरुषों को सड़कों पर या उनके घरों के दरवाजे पर ही गोली मारी.
‘विद्रोही अपने हथियार डाल दें’
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इस झड़प में अब तक 428 अलावी मारे गए हैं. इनके अलावा असद समर्थक 120 लड़ाके और सुरक्षा बल के 89 जवान मारे गए हैं. संस्था के प्रमुख रामी अब्दुररहमान ने बताया कि बदले की भावना से की जा रही हत्याएं शनिवार तड़के रुक गईं. कोई आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. शुक्रवार को एक संबोधन में, सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने विद्रोहियों से ‘अपने हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने’ का आग्रह किया. पश्चिमी शक्तियों और सीरिया के पड़ोसियों ने नए सीरिया में एकता की आवश्यकता पर जोर दिया है, जो असद के तहत वर्षों के गृहयुद्ध से तबाह हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए धन की तलाश कर रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ.)
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 07:19 IST
