जानकारी चाहिए तो RTI लगाएं…BJP विधायक से भिड़ी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष

Last Updated:
Moradabad News: मुरादाबाद में बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह के बीच बैठक में तू-तू मैं-मैं हो गई. शैफाली ने विधायक के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई. उन्होंने यहां तक कह दिया कि …और पढ़ें

मुरादाबाद में यह घटना सामने आई. (News18)
हाइलाइट्स
- बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में बहस हुई.
- शैफाली सिंह ने विधायक के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई.
- शेफाली सिंह ने जानकारी के लिए आरटीआई लगाने की बात कही.
Moradabad News: मुरादाबाद में बीजेपी के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह और पार्टी की ही जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह के बीच शनिवार को तू तू मैं मैं देखने को मिली. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मुरादाबाद में जिला पंचायत की बैठक चल रही थी, जिसमें विधायक ठाकुर रामवीर सिंह भी मौजूद थे. शेफाली को शायद विधायक जी के हस्तक्षेप पसंद नहीं आया. वो उनकी मौजूदगी से नाराज दिखी. शायद यही वजह है कि उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक जी की तरफ से भी जवाब दिया गया.
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधायक जी और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं चल रही है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने जल निगम के अधिकारियों से विकास कार्यो की जानकारी मांगी थी. इसपर शैफाली सिंह ने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में कोई भी विषय अध्यक्ष की अनुमति के बिना नही उठाया जाता है. विधायक जी सिर्फ यहां अड़ंगा मचाने आये हुए हैं.
‘ये आपकी विधानसभा नहीं’
मामला यहीं नहीं रुका. इसके बाद यह छोटी सी तू-तू मैं-मैं बवाल में बदल गई. मोबाइल पर दोनों के झगड़े की वीडियो भी बनाई गई. शैफाली सिंह को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं रुकी. उन्होंने विधायक को यहां तक कह दिया कि जिस तिथि से आप विधायक हैं उस तारीख से जानकारी लेने का ही वो अधिकारी रखते हैं. इससे पहले की जानकारी उन्हें नहीं दी जाएगी. शेफाली सिंह ने बीजेपी विधायक को कहा कि उन्हें अगर इससे ज्यादा जानकारी चाहिए तो सूचना का अधिकार के तहत RTI लगा सकते हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष यहीं नहीं रुकी. उन्होंने एमएलए एमएलए रामवीर सिंह से कहा कि यह विधानसभा नही है. वहां के शोर शराबे के तरीके यहां न मचाये.
March 08, 2025, 14:40 IST
