भारत में कारों के इम्पोर्ट शून्य टैक्स पर अमेरिका की नजर

इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने Reuters को बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को लेकर होने वाली बातचीत में ऑटोमोबाइल्स पर अधिक टैरिफ का मुद्दा शामिल होगा। भारत में इम्पोर्ट की जाने वाली कारों पर 110 प्रतिशत तक का टैक्स है। टेस्ला के चीफ, Elon Musk इसका विरोध कर रहे हैं। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump का भी इस मुद्दे पर मस्क को समर्थन है। भारत में अधिक टैक्स को लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस को अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा था कि अधिक टैरिफ को लेकर भारत पर जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। एक सूत्र ने बताया, “भारत से अमेरिका एग्रीकल्चर को छोड़कर अधिकतर सेक्टर्स में टैरिफ को शून्य या मामूली करने के लिए कहेगा।”
एक अन्य सूत्र ने कहा कि अमेरिका की दलीलों पर भारत ध्यान दे रहा है। हालांकि, टैरिफ को लेकर वह अपनी स्थिति को लोकल इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत करने के बाद स्पष्ट करेगा। पिछले महीने प्रधानमंत्री Narendra Modi और ट्रंप के बीच मीटिंग में दोनों पक्षों ने टैरिफ को लेकर विवाद का हल निकालने पर सहमति दी थी।
भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल सकता है। कंपनी ने BKC की Maker Maxity बिल्डिंग में लगभग 4,000 स्क्वेयर फुट का स्पेस लीज पर लिया है। इसके लिए लगभग 2.11 करोड़ रुपये का सिक्योरिटीज डिपॉजिट दिया गया है। इस स्पेस के लिए 35.26 लाख रुपये प्रति माह का किराया चुकाया जाएगा। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix से सोर्स किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, इस स्पेस के लिए लाइसेंसी Tesla India Motor & Energy Pvt है, जिसका महाराष्ट्र में पुणे के विमान नगर में पंचशील बिजनेस पार्क में ऑफिस है। NDTV Profit ने इस स्पेस के लिए लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट की कॉपी देखी है। यह रेंट एग्रीमेंट पांच वर्षों के लिए है। इस वर्ष की दूसरी छमाही में देश में कंपनी अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Automobile, Tax, Manufacturing, Demand, Market, Donald Trump, Government, Narendra Modi, Electric Vehicles, EV, Business, Elon Musk, Prices
संबंधित ख़बरें
