Samsung Galaxy S24 और S24 Plus दोनों की कीमत गिरी, लोगों ने पूछा- किसे खरीदे

Last Updated:
Amazon पर Samsung Galaxy S24 और S24 Plus दोनों स्मार्टफोन की कीमत भारी गिरावट आ गई है. इसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि कौन सा फोन खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा. आइये जानते हैं.

Samsung Galaxy S24 vs Samsung Galaxy S24 plus
हाइलाइट्स
- Samsung Galaxy S24 और S24 Plus की कीमत में गिरावट आई.
- Galaxy S24 Plus में बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा RAM है.
- Galaxy S24 एक हाथ से आसानी से हैंडल किया जा सकता है.
नई दिल्ली. Samsung ने हाल ही में नई Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है. सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन कुछ लोगों के लिए बजट से बाहर का सौदा हो सकता है. ऐसे में अगर आप कम बजट में ही कोई फ्लैगशिप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर आ गई है. अमेजन पर Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों की कीमत में गिरावट आई है. इन दोनों हैंडसेट को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था.
दिलचस्प बात ये है कि अमेजन पर Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों की कीमत गिरने के बाद करीब-करीब एक ही स्तर पर आ गई है. ऐसे में लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि दोनों में से किस हैंडसेट को खरीदना उनके लिए सबसे सही फैसला होगा. सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये फैसला आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. आइये जानते हैं कि दोनों में से किसे खरीदने का फैसला बेहतर होगा.
Samsung Galaxy S24 और S24 Plus की कीमत गिरी
अमेजन पर Samsung Galaxy S24 का मार्बल ग्रे कलर वाला 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 56,900 रुपये में मिल रहा है. वहीं Galaxy S24 Plus के कोबाल्ट वेलवेट कलर वाले 12GB RAM और 256GB वेरिएंट को 59,889 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी दोनों की कीमत में सिर्फ 2,989 रुपये का अंतर है. तो दोनों में से वैल्यू फॉर मनी कौन सा हैंडसेट होगा.
Samsung Galaxy S24 या S24 Plus को, किसे खरीदें?
Galaxy S24 और S24 Plus के बीच किसका चुनाव किया जाए, इसका फैसला कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. जैसे कि डिस्प्ले साइज, डिजाइन, परफॉर्मेंस और यूजर प्रिफरेंस. अगर आप बडे डिस्प्ले वाला और हाई रिजोल्यूशन, फास्ट चार्जिंग, बडी बैटरी और ज्यादा RAM चाहते हैं तो आपको Galaxy S24 Plus खरीदना चाहिए. क्योंकि इसमें 6.7 AMOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले है, जो QHD+ रिजोल्यूशन के साथ आता है. वीडियो देखना हो या गेमिंंग के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है. दूसरी ओर स्टैंडर्ड गैलेक्सी S24 में 6.1 इंच का डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले है, जिसे एक हाथ से हैंडल करना आसान होगा. S24 में भले ही स्क्रीन छोटी है लेकिन इसकी क्वालिटी एक जैसी है. यहां तक कि रिफ्रेश रेट और कलर में भी एक जैसे हैं.
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 21:45 IST
