'बच्चों को बद्दुआएं मत दो', अरमान मलिक के 2 साल के बेटे को हुई गंभीर बीमारी

Last Updated:
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों भी वह सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन इस बार वह अपनी पत्नियों को लेकर नहीं बल्कि अपने बीमार बेटे की वजह से चर्चा में हैं. कृतिका …और पढ़ें

जानें क्या है ये गंभीर बीमारी.
नई दिल्ली. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने हाल ही में एक जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि उनका 2 साल का बेटा एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इतना ही नहीं पायल मलिक ने तो अपने फैन्स से खास रिक्वेस्ट भी की है.
अरमान मलिक का पूरा परिवार सोशल मीडिया पर छाया रहता है. बिग बॉस के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. अरमान की दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी लाइमलाइट में रहती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फैंस के साथ अपना दुख जाहिर किया है. अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया है कि उनका दो साल का बेटा जैद गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. ये जानकारी पायल मलिक ने भी अपने फैंस को दी है.
राज कपूर का भांजा, आउटसाइडर की तरह कर रहा संघर्ष, सपोर्टिंग रोल निभाकर कर रहा गुजारा
इस बीमारी से जूझ रहा मासूम
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके दो साल का बेटा जैद किसी रिकेट्स नाम की बीमारी से जूझ रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि ये बीमारी विटामिन डी, कैल्शियम या फॉस्फोरस के कारण होती है. इससे उनके बेटे की हड्डियां कमजोर हो रही हैं. कृतिका मलिका ने वीडियो में अपने हेटर्स को लेकर भी बात की है, साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके बेटे की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है.
पायल ने भी फैंस के गुजारिश
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी अपने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की है. पायल मलिक वीडियो में रोते हुए ये बताया है कि उनका बेटा बहुत बीमार हैं. उन्होंने ट्रोल्स से गुजारिश की है कि वह उनके बच्चों को निशाना ना बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे की सेहत में गिरावट आ रही है और कहा है कि बद्दुआ से पत्थर भी फट जाता है. मेरी गुजारिश है कि हमारे बच्चों को बद्दुआ मत दीजिए.
बता दें कुछ समय पहले कृतिका मलिक और पायल मलिक को अस्पताल के बाहर भी देखा गया था. कुछ फैंस ने तो उस वक्त जैद को मेंटली इल बच्चा भी बता दिया था. वह अक्सर वीडियो में कहते नजर आते है कि बच्चों को वीडियो में निशाना ना बनाए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 20:40 IST
