रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था युवक, पुलिस ने पूछा – कौन हो?, मची भागमभाग

Last Updated:
Gwalior Latest News : ग्वालियर पुलिस एक खास मिशन से असम के कामाख्या रेलवे स्टेशन पर पहुंची. वहां पर स्थानीय जीआरपी से मिली. पुलिस को कैंटीन के पास एक डरा-सहमा युवक खड़ा हुआ नजर आया. पुलिस उसके पास पहुंची और नाम …और पढ़ें

MP News : ग्वालियर से तीन साल से गायब सोमेश राजपूत को पुलिस ने कामाख्या रेलवे स्टेशन से किया बरामद….
ग्वालियर. ग्वालियर से तीन साल पहले अपने घर वालों को घर छोड़ने का मैसेज भेजकर एक युवक चंबल नदी किनारे बाइक खड़ी कर लापता हो गया. अब उस लापता युवक की कहानी फिल्मी निकली. युवक अपनी पत्नी से परेशान होकर घर छोड़कर चला गया था. पत्नी और घरवाले तलाश न करें, इसके लिए ड्रामा का सहारा लिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. गुमशुदगी के बाद युवक पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. पुलिस ने जांच की तो युवक असम के कामाख्या में मिला. खुलासा हुआ कि युवक अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर ग्वालियर से लापता हो गया था.
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र हनुमान नगर में रहने वाले सोमेश राजपूत अगस्त 2022 में अचानक लापता हो गया था. जाने से पहले सोमेश ने पत्नी के वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा था. मैसेज में लिखा था कि उसकी पत्नी रानी राजपूत उसे माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है. उसने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी किनारे छोड़ने की बात भी लिखी थी. इसके बाद वह लापता हो गया था. पत्नी की शिकायत पर जब पुलिस मुरैना में चंबल पर पहुंची तो उसकी बाइक नहीं मिली. जब अज्ञात शवों की जानकारी निकाली तो उसमें भी कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी लेकिन जब कुछ पता नहीं चला. ऐसे में सोमेश की पत्नी ने इसी साल फरवरी के महीने में कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. उसको आशंका थी कि उसका पति जिंदा है और कहीं न कहीं रहकर उससे दूर है. याचिका के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने सोमेश को असम की कामाख्या रेलवे स्टेशन की एक कैंटीन से हिरासत में लिया. पुलिस ने जैसे ही उससे नाम पूछा, हरकत में आ गई.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता से दूर रहने की लिए उसे परेशान करती थी. एएसपी निरजंन शर्मा ने बताया, ‘घटना के बाद से सोमेश ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी. फरवरी माह में उसने अपने मोबाइल को दोबारा से चालू किया जिसमें दूसरे सिम डाली थी. मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद उसको बरामद कर लिया है.’
Gwalior,Madhya Pradesh
March 07, 2025, 20:13 IST
